69+ Dhoka Shayari Hindi || Dhokebaaz Shayari

हर लम्हा 🕣 साँसे बुड्ढी हो रही है ,
जिंदगी मौत 💀 के साये में है फिर जिद्दी हो रही है …
बेवफा 💔 को बेखबर रखना मेरी मौत की खबर से ,
ज़माने के लिए आंसू 😭 है वो अंदर हंस रही है … ।।
हर रोज 🤨 एक खाब टूट जाने दे ,
हर रोज युही खूद को रूठ 😔 जाने दे …
मेरी किस्मत में ही बेवफाई 💔 है ,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे …. ।।
उल्फत का अक्सर यही दस्तुर होता है, 🤨
जिसे चाहो ♥️ वही अपने से दूर होता है, 😔
दिल टूट 💔 कर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना 🐩 चूर होता है …. ।।
हर मुलाकात पर वक्त 🕣 का तकाजा हुआ,
हर याद पर दिल ♥️ का दर्द ताजा हुआ,
सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बाते, 🤨
आज खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ 🧐🤫😞 … ।।
हम क्या शिकायत 🤫 करें किसी से ,
यहां तो हर कोई बेवफा 💔 है …
इश्क ♥️ करो भले जी जान से ,
धोखा 🤫😔 यहां सबको मिलता है … ।।
मोहब्बत 💞 की दुनिया में आकर तो देखो ,
किसी से दिल ♥️ लगा कर तो देखो …
समझ जाओगे की दर्द 😔💔 क्या होता है ,
कभी इश्क में ठोकर खाकर तो देखो … ।। 😟🤔
पल पल ⏳ उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पे दुनिया 🌏 छोड़ जाते हम,
समंदर 🚣‍♂️ के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने,
वो कहता तो किनारे पर ही डूब 🏊‍♂️ जाते हम … ।।
पहले जिंदगी ♻️ छीन ली मुझसे,
अब मेरी मौत 💀 का भी वो फायदा उठाती है,
मेरी क़ब्र ⚰️ पे फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने जाती है … ।। 🤔😞🤫
मोहब्बत ♥️ सीखा कर जुदा हो गए ,
न सोचा न समझा खफा 😒 हो गए
दुनिया 🌏 में किसको हम अपना कहे ,
जब तुम ही बेवफा 💔 हो गए।
ज़िन्दगी 🌏 में एक पल भी सुकून न पाया ,
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा 😞 न पाया …
तेरे दिए ज़ख्मो 💔 को प्यार 💞 समझते रहे ,
तेरे धोके 🤨 में आके किसी से दिल न लगाया …. ।।
तेरी बेवफाई 💔 का किस्सा जब जब याद आएगा ,
मेरे तन बदन में एक आग 🔥 सी भड़कायेगा …
जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता 😒🤨
देख 🧐 लेना एक दिन तू भी बोहत पछतायेगा … ।।
प्यार ♥️ के उजाले में गम 😔 का अँधेरा क्यों है,
जिसको हम चाहे वही रुलाता 😭 क्यों है …
मेरे रब्बा 🙏 अगर वो मेरा नसीब नहीं तो,
ऐसे लोगो से हमें मिलाता क्यों है 🧐😔 … ।।
मुझसे खता 😒 हुई जो ये दिल ♥️ तुझसे लगा लिया,
गम 😔 को हमेशा के लिए अपना बना लिया …
अब जीने 🤫😟 की चाहत न रही हमको,
इसलिए हमने अपनी मौंत 💀 का जनाजा 🙏 खुद ही सजा लिया … ।।
सुना है तेरे दर पर देर है अंधेर 🌃 नहीं,
आप तो जवानी 👩 उनका नाम लेकर चलने 🚶लगी ..
इतने गम 😔 भर गए हैं हमारी जिंदगी में,
की परछाई भी साथ रहने से डरने 😨 लगी … ।।
खुशी 😊कम वह मेरे लिए गम 😔 ज्यादा छोड़ गए,
गैरों से मिलकर प्यार ♥️ की मर्यादा तोड़ गई 🧐
अब गम 😞 से ही जिंदगी बसर हो जाएगी,
तड़पने के लिए वह हमें जिंदा आधा 🔥 छोड़ गए … ।।
ये मुकरने 😒 का अंदाज़ मुझे भी सीखा 🤨 दो ,
जैसे बने तुम 💔 बेवफा …
वैसे बेवफा मुझे भी बना दो … ।। 😒🤨😞
आदत थी मेरी मुस्कुराने 😊 की
तुमने रोना 😭 सीखा दिया …
इन प्यार ♥️ वाली बातों से ,
तुमने दूर रहना सीख दिया … ।। 🤨🤫
हर भूल तेरी माफ 🙏 की ,
हर खाता को तेरी भुला दिया … 🤫🤔
गम 😞 है कि ! मेरे प्यार ♥️ का तूने ,
बेवफा 💔 बनके सिला दिया … ।। 🤨😞
हर बात पर आंसू 😭 बहाया नहीं करते ,
दिल ♥️ की बात हर किसीको बताया 🧐 नहीं करते …
लोग मुट्ठी में नमक लेकर घूमते है , 😯
दिल के जख्म हर किसीको दिखाया 🤐 नहीं करते … ।। 🧐🤫
हम आपकी हर चीज़ से प्यार ♥️ कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार 😍 कर लेंगे,
बस एक 🤨 बार कह दो कि तुम सिर्फ 😊 मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार 🧐 कर लेंगे … ।।
मेरी तन्हाई 😔 को मेरा शौक 🤨 ना समझना ,
बड़े प्यार से दिया है तोहफा 🎁 किसी ने … ।। 💔
मुद्दतें हो गई 🔢 हिसाब किये ,
क्या पता कितने रह गए 😔 हम … ।। 🤨🖤
दिल से रोये 😭 मगर होंठो से मुस्कुरा 🙂 बेठे,
यूँ ही हम किसी से ❤️ वफ़ा निभा बेठे …
वो हमे एक ⌛ लम्हा न दे पाए अपने प्यार ❤️ का,
और हम उनके लिये जिंदगी 🖤 लुटा बेठे … ।। 😣💔
अपनी पीठ 🤫 से निकले खंज़रों 🗡️को जब गिना मैंने 🤔 ….
ठीक उतने ही निकले 😣 जितना तुझे गले 🤗लगाया था … ।। 💔😠
तुम्हे शिकायत 😡 है की मुझे बदल दिया ⌛ वक़्त ने
खुद से पूछो, क्या तुम वही 🤔 हो … ।। 💔
बहुत धोखा 💔 मिलता है उन लोगों को ,
जो दिल के साफ़ होते है।
वो तो अपने प्यार ❤️ का प्रसाद
सबको बांट 😄रहे थे
हम ही अनजाने में सारा 🍪 प्रसाद
अपना समझ बैठे ☹️ … ।। 💔
वो शख्स 🧐 जो कहता था तू न मिला तो मर ⚰️ जाऊंगा “फ़राज़”
वो आज भी जिंदा 🤫 है यही बात किसी और से कहने के लिए☹️ … ।। 🤨💔
पहले इश्क़ ❤️ फिर धोखा 💔 फिर बेवफाई 😠 ,
बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया।
आज अलफ़ज़ 🤔 नहीं मिल रहे थे ,
दर्द 💔 लिख दिया हूँ महसूस☹️ कीजिये …
कभी कभी ये 🤔 क्यों लगता है ,
कि तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी 🌏 हो ….
और मैं तुम्हारा ⌛ लम्हा भी नहीं … ।। 💔
उसने तोडा 🤨 वो ताल्लुक़ जो हमारी हर बात 🤫 से ,
था उसको दुःख 😞 न जाने मेरी किस बात से था ..
सिर्फ ताल्लुक़ रहा, लोगों की तरह वो भी जो अच्छी ,
तरह वाकिफ मेरी हर बात से था 🤔 … ।।
झूठ और धोखा शायरी
अर्ज़ किया है-
तुमने हमें 💔 धोखा दिया,
मगर ❤️ तुम्हे प्यार मिले ….
मुझसे भी ज़्यादा 🤯 दीवाना,
तुम्हे कोई 🤗 यार मिले … ।।
हमेशा झुकता 🙏 रहा और तुम इसे 🤔 मेरी औकात 😄 समझ बैठे 💔 
हम अपने दर्द 💔 का शिकवा तुमसे कैसे करें 🤔
मोहब्बत 💞 तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर 🙏 हो … ।।
प्यार ❤️ निभाने के लिए ,
मैं हमेशा झुकता 🙏 रहा …
और तुम इसे 🤔 मेरी ,
औकात 😄 समझ बैठे … ।। 💔
गलती हुई 🙏की उसे जान ❤️ से भी ज्यादा चाहने लगे ,
क्या पता थी की मेरी इतनी 💞 वफ़ा उसे बेवफा कर देगी 💔 … ।।
झूठ और धोखा शायरी
हम आइना है 🔎 आइना ही रहेंगे ,
फिक्र वो करे 🤔 ….
जिनकी 🎭 शकल में कुछ ,
और ❤️ दिल में कुछ है …. ।।
सब के होते हुए भी तन्हाई 😞 मिलती हे,
यादो में भी 😔 गम की परछाई मिलती हे, 🤨
जितनी भी दुआ 🙏 करते हे किसी को पाने 💞 की,
उतनी ही उनसे बेवफाई 💔 मिलती है..!! 🤔😞
मुहब्बत ♥️ में क्यों बेवफ़ाई 💔 होती है,
सुना था प्यार 💘 में गहराई होती है,
टूट 💔 कर चाहने वाले के नसीब में,
क्यों सिर्फ तन्हाई होती है..!! 🤨😔
उन्होंने हमें आजमाकर 🤨 देख लिया,
इक धोखा 🤫 हमने भी खा कर देख 🧐 लिया,
क्या हुआ हम हुए जो 😔 उदास,
उन्होंने तो अपना दिल ♥️ बहला के देख लिया..!! 😒😯
तुम ने उस ⌛ वक़्त बेवफाई की,
यक़ीनन जब आखिरी मुकाम ☹️ पर था …।।
जितना गहरा 🤝 भरोसा था उन पर ,
उससे भी गहरा 💔 धोखा देकर चले गए वो … ।।
मैं उसका सबसे पसंदीदा 🤗 खिलौना हूँ दोस्तों 😅,
वो रोज़ जोड़ती 🤗 है मुझे फिर से तोड़ने 💔 के लिए … ।। 🖤💔
बेवजह छोड़ गए हो 💔 ,
बस इतना बताओ ☹️ सुकून मिला की नहीं …. ।। 🖤
प्यार ❤️ के बदले मुझे धोखा 💔 मिला ,
फिर भी नहीं तुमसे ☹️ कोई गिला ….
बस दुआ 🤲 है जिससे तुम प्यार करो,
वो तुम्हे कभी ना दे 😭 रुला … ।।
ज़िन्दगी 🤗 में एक बात हमेशा 🧐 याद रखना,
धोखा 💔 न देना किसी को , धोखे में बड़ी जान 🤝होती है ….
यह कभी नहीं मरता 😮 घूम कर वापिस एक दिन,
आप के पास ही पहुंच 😵 जाता है,
क्यूँ की इसे अपने 🖤 ठिकाने से बहुत मोहब्बत ❤️ होती है … ।। 😠
इश्क़ अधूरा 💔 रहा तो क्या हुआ ,
हम तो पूरे 🤯 बर्बाद हुए 😓 … ।।
दिल टुटा 💔 है आज भी,
पर दर्द 🤕 नहीं हुआ ….
क्या करे अब तो धोखा 🖤 खाना,
एक आदत ☹️ सी बन गयी है … ।।
धोखा 💔 देकर ऐसे चले गए ,
जैसे कभी जानते 🧐 ही नहीं थे …
अब ऐसे 😠 नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते 🖤 ही नहीं थे … ।। 💔
धोखेबाज अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी
जो जता-जता के हमसे ❤️ प्यार करते है ,
वही लोग अक्सर 🤨 पीछे से वार करते 🗡️ है … ।।

Damdar shayari
Rishte dhoka shayari
True love shayari
Jimmedari shayari
New aashu shayari
Alone sad shayari
Garibi shayari
Gulzar Shayari
Ishq shayari
Mehnat shayari
Dhoka shayari
Propose shayari
Akelapan Shayari
Gam bhari shayari
Padhai Shayari
Emotional shayari on life
Gussa shayari
Dard Nafrat shayari
Cricket shayari
Dardbhari shayari
Shayari for teachers
Hindi suvichar shayari
English suvichar shayari
Quotes by Elon Musk
Quotes by Dr Apj abdul kalam
Quotes by Elon Musk in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *