[50+]Best Army Shayari | Saheed ke liye shayari

Army shayari

सेना(army) किसी भी देश की सबसे बड़ी संपत्ति में से एक है। वे राष्ट्र के संरक्षक हैं, हर कीमत पर अपने नागरिकों की रक्षा करते हैं। वे बहुत निस्वार्थ भी हैं, राज्य के हितों को व्यक्तिगत हितों से ऊपर रखते हैं। एक सैनिक होना दुनिया के सबसे कठिन कामों में से एक है। उनसे चुनौतीपूर्ण कार्यों को करने और महान योद्धा बनने के लिए उत्कृष्ट गुणों की अपेक्षा की जाती है। हालाँकि, उनका जीवन बहुत कठिन था। हालांकि, कठिनाइयों के बावजूद, वे हमेशा अपना कर्तव्य निभाते हैं।

हमारा घर कास  Border के करीब होता,
तन मे वर्दी, हाथ मे बुंदक होता,
मर मिटते हम भी वतन के लिए,
कास ऐसा कोई जंग का हमे नसीब होता
शोर ऐसा करो की सरेआम किए गायेंगे,
काम कुछ ऐसा करो की सरेआम नाम किए गायेंगे।
मरना है तो हमारी तरह मरना,
ऐसा ऐलान किए गायेंगे।
इन शुर्क वादियों को हसींन साम भूल गायेंगे।
वतन पे मरता है, हम ये जहाँ भूल गायेंगे।
पुकार ये वतन की
हम अपनी ये जान कुर्बान किए गायेंगे
रखना संभाल कर मेरे भाईयों
तुम्हे ये जहाँ दिए गायेंगे।
वो हम ना है जो पीठ दिखाना हमने ना सीखा है।
छल्ली हो गया सीना हमारा, कोई गम नहीं
ये हिंदुस्तानी सीना हमारा है।

Best army shayari

रोते बिलखते बीवी बचे
पीछे छूट जाते हैं.
मा फिर भी आँसू नही बहाती
सीना गर्व से खिल जाता है
उसने सपूत को जाना है.
वो फिर तिलक लगाकर अपने बेटे को
देश की रक्षा का आदेश देती है
धरती मा की बेटी,
बेटा फिर कुर्बान कर जाती
फिर एक अंजनी सी गोली आती है
पहरा दे रहे सिपाही का सीना
चूम कर जाती है,
और वो वन्दे मातरम कह
धरती मा पर कुर्बान हो जाता है,

Shaheed ke liye shayari

दूर कहीं सरहदों पर
बर्फ़ीली पहाड़ों की शिखर पर
काली घनेरि रातों मैं
मा ओं के बहादुर लाल
लिए बंदूक हाथों मैं.
ठंड हो या हो गर्मी.
चाहे पहाड़ की हो उँचाई
हर वक़्त पहरा देते हैं.
आज मारी मुलाकात एक सिपाही से हुई
जान की जिससे परवाह नही थी कोई
जज़्बा है सिर्फ़ अपने वतन की रक्षा.
धरती मा के लिए जीने और मरनेका.
जब हम चैन की नींद सोते हैं
हर दिन नयी सुबह की आस में पिरोते हैं
नये नये सपने संजोते हैं.
यह सिपाही रात भर नींद से दूर होते हैं
आओ मिलकर सब यतन करे,
हिन्दुस्तान हमारा आज़ाद रहे,
खुशाल रहे,
आबाद रहे,
सौगात रहे,
दुनिया के सर का ताज रहे.
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफ़रत की,
मेरी खुश नसीबी, मिली ज़िंदगी इस चमन में,
भुला ना सके कोई इसकी खुसबू सातों जनम मे,
इस आज़ादी की कभी भी शाम होने नही होंगी.
बरसो से की गई कुर्बानी हम बदनाम होने न देंगे.
जो बचाई गई हर एक गरम बूँद लहू की.
नही होने देंगे भारत माता का आँचल नीलाम हम.
यह भारत की आर्मी का वादा है.

Shaheedo ke liye hindi me shayari

हूं मैं हूं फ़ौज़ी तू मनमौजी, मैं हूं फ़ौज़ी अरे तू मनमौजी,
खूब मिले दीवाने दो जी खूब मिले दीवाने इस मिट्टी के साथ जुड़े हैं
फ़र्ज़ मोहब्बत रोटी रोज़ी दिल के अंदर इश्क़ का जज़्बा क्याजलवा क्या परदा जलवा तेरा जलवा
जिस्म तेरा सोने का हीरे मोती लालजड़े हैं,
तेरे दर पे हम सब तेरे पहरेदार खड़े हैं,
हम हैं तो क्या ग़म है प्यारे काहे का है खतरा जलवा तेरा …
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले
इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ

Army shaheed shayari

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले
हाथ जोड़कर हमें नमन जो करते हैं, मत समझो कि हम कमजोर हैं
उठाओ कथायें देखो इतिहास, छाये हुए  हर तरफ हैं
हम लिख रहा हूँ  अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर तरफ कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहू या ना रहूँ पर एक वादा है तुमसे मेरे
को मरने के बाद वतन पे मरने वालो का सैलाब आएगा
प्रेम की गीत कैसे लिखूँ
जब हर तरफ गम के बादल छाये है
तो नमन है उन वीर शहीदों को
जो तिरंगा ओढ के आऐ है
दुनिया की जान है हम, जहाँ के सान हमसे है।
हम इंडियन आर्मी है,
दुनिया की सान हमसे है।
वतन के लिए मरना नसीब होता है।
हमारे इंडियन आर्मी को कुछ ऐसा करना नसीब होते है।
मौत का डर नहीं होते इन्हे,
क्योंकि मौत पे भी,तो इन्हे तिरंगा का नसीब होते है।

Army shayari in hindi

हाथ मे तिरंगा लिए,हम आगे बढ़ते गायेंगे।
पर एक हिंदुस्तानी सैनिक का वादा है
की तिरंगा के सान ना झुखना दंगे कभी।
ना हमें दिन मे चैन, ना हमें रात मे क़रार नसीब होती है
हम इंडियन आर्मी है
हमें मौत पे भी हमे तिरंगा का सान नसीब होती है।

Statusera

आजमा लो हमे, हम कभी भी नहीं झुकेंगे।
कट जाया ये सर, पर हम कभी भी नहीं झुकेंगे।
औकात की हमें बात मत कर
औकात तो हमारी जेब मे नहीं
दिल मे होती है।
दुनिया से दूर, एक जहाँ रखता हूँ,
हिफाजत कर ये जहाँ रखता हूँ।
कभी आवो हमारी बस्ती मे, दिखेगा तुम्हे
वर्दी के पीछे कितना दर्द छुपाया रखता हूँ।
आसान नहीं होती है इंडियन आर्मी की जिंदिगी,           
हमारे आर्मी चिलचिलिति धुप मे हमारी हिफाजत करते है।
जो अपनी जान जोखिम मे डालते है वो अपनी – अपनी,
वो जागते है, ताकि हमे आए नींद सुकिं की।
हम लोग सो सके है इसलिए वो जागते है।
हमें गर्व है हमे, उन Indian Army पर
जो जान अपनी, जोखिम मे डालते है।

आशा है कि आपको लेख पसंद आया होगा यदि हाँ तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें धन्यवाद

More topics
Damdar shayari
Rishte dhoka shayari
True love shayari
Jimmedari shayari
New aashu shayari
Alone sad shayari
Garibi shayari
Gulzar Shayari
Ishq shayari
Mehnat shayari
Dhoka shayari
Propose shayari
Akelapan Shayari
Gam bhari shayari
Padhai Shayari
Emotional shayari on life
Gussa shayari
Dard Nafrat shayari
Cricket shayari
Dardbhari shayari
Shayari for teachers
Hindi suvichar shayari
English suvichar shayari
Quotes by Elon Musk
Quotes by Dr Apj abdul kalam
Quotes by Elon Musk in hindi

Leave a Comment