Sad Shayari

Bad Kishmat Shayari In Hindi

Bad kismat Shayari In Hindi | बदकिस्मत शायरी |नसीब शायरी

Bad Kishmat Shayari In Hindi

किश्मत यानि तकदीर किसी के वश मई नहीं होता है ये सब ऊपर वाले के हाथो है। लेकिन इतना पक्का है की ऊपर वाले ने भी कहा है जो जैसी मेहनत करेगा उसकी किश्मत उतना ही बदलेगा। यानि अगर कोई खूब म्हणत करे तोह उसकी किश्मत बदल सकती है।

वही अगर कोई बिना म्हणत करे बस ऊपर वाले से मांगे की मेरी किश्मत सही हो जाये तो ऐसा नहीं होता है अप्प सभी को म्हणत करना पड़ेगा।

आज के इस पोस्ट में बदकिश्मत शायरी को लिखा गया है उम्मीद करते है की अप्प सबको ये पसंद आएगा अगर पसंद आएगा तो िश पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे अपने दोस्तों में धन्यवाद।

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं, कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं |
हर बात के बाद तुम्हारी याद आती है,
चुप रह कर बी देख लिया हम ने,
खामोशियों से भी तुम्हारी आवाज आती है।
लगता है जैसे सच हो गया हो रात का बुरा सपना कोई ,
तेरे बिना ज़िन्दगी बिताना जैसे ना रहा हो दुनिया में अब अपना कोई ।
जिन्दगी की कीमत वो क्या जाने,
जो जिन्दगियां मिटा देते हैं ।
जिन्दगी की कीमत तो उनसे पूछिए,
जो जिन्दगी के लिए खून पसीना एक कर देते हैं ।
प्रेम करके हमने क्या पाया है.
बस अपना समय किया जाया है.
इश्क़ किया जिससे ज़हां से ज़्यादा,
उससे हमने बस धोखा खाया है… 
कलम हाथ में आकर बोली कुछ लिख दे।
फिर मैंने सोचा क्या लिखूं आज कुछ खास।
रंजिश लिखूं तो कुछ फायदा नहीं है।
फिर दिल ने कहा चल मुहब्बत लिख दे।।
सुना है इश्क समुंदर की तरह गहरा होता है।
न जाने हम कब उसमें गोते लगायेंगे।
प्रेम का रोग भी बड़ा अजीब है
देखता न अमीर न गरीब है…
चाहे कितने भी पहरे लगा लो,
प्रेमी एक दूजे के सदा करीब हैं.
ए चाँद मेरे दोस्त को एक
तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत
सवेरा देना
जिंदगी मोहताज नहीं मंजीलो की,
वक्त हर मंजिल दिखा देता है…
मरता यही कोई किसी की जुदाई में, 
वक्त सबको जीना सिखा देता है…
दिल  का  रिश्ता  है  हमारा
दिल  के  कोने  में  नाम  है  तुम्हारा
हर  याद  मैं  है  चेहरा  तुम्हारा
हम  साथ  नहीं  तो  क्या  हुआ
ज़िन्दगी  भर  प्यार  निभाने  का  वादा  है  हमारा
दिल  का  रिश्ता  है  हमारा
दिल  के  कोने  में  नाम  है  तुम्हारा
हर  याद  मैं  है  चेहरा  तुम्हारा
हम  साथ  नहीं  तो  क्या  हुआ
ज़िन्दगी  भर  प्यार  निभाने  का  वादा  है  हमारा
बहुत कुछ है पास लेकिन कुछ भी न रहा
उसकी ही जुस्तजू थी और वो ही न रहा
कहता था कि इक पल न रहेंगे तेरे वगैर
हम दोनो रह गये बस वो वादा ही न रहा”
हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन
दिल को खुश रखने को “गालिब” ये ख्याल अच्छा है.
“राह मुश्किल है मगर दिल को आमदा तो करो
साथ चलने का मेरे तुम इक बार इरादा तो करो
दिल बहल जाता है मेरा दोस्त तेरे वादों से
वादा वफ़ा ना करो, मगर एक बार वादा तो करो”
तेरे इश्क़ की इन्तहा चाहता हूँ
मेरी सादगी देख क्या चाहता हूँ
सितम हो कि हो वादा-ए-बेहिजाबी
कोई बात सब्र-आज़मा चाहता हूँ”
“तेरे वादे पर जिये हम, तो यह जान, झूठ जाना,कि ख़ुशी से मर ना जाते, अगर एतबार होता”
ऐसा वादा न करना जो निभा न सको !
उस से दिल मत लगाना जिसे अपना बना न सको !!
दोस्ती सब से करना मगर….!
उस एक को खुश रखना जिसके बिना आप मुस्कुरा न सको !!
दिल को आदत सी हो गई है चोट खाने की,
भीगी पालकों के संग मुस्कुराने की,
काश अंजाम हम पहले जान लेते तो,
कोशिश भी ना करते दिल लगाने की
हम तेरे साथ चलेंगे, तू चले या ना चले,
तेरे हर दर्द सहगे, तू कहे या ना कहे,
हम चाहते हैं कि तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या न रहे.
कल रात न जाने बदलो में क्या सज्जीश हुई
कल रात न जाने बदलो में क्या सज्जीश हुई
मेरा ही घर मीठी का था उसी पे बारिश हुई...
ये वफ़ा का सिला है तो कोई बात नहीं,
ये दर्द अपना ने दिया है तो कोई बात नहीं,
यही बहुत है कि वो देख रहे हैं किनारे से,
हम डूब भी रहे हैं तो कोई बात नहीं।
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम से रोना आया। जाने क्यों आज तेरे नाम से रोना आया, यू तो उसकी शाम उम्मीद में गुजर जाती है। आज कुछ बातें याद आई तो शाम पे रोना आया। कभी तकदीर, कभी मातम, कभी दुनिया का गिला, मंजिल-ए-इश्क के हर काम पे रोना आया। जब हुआ जमाने में मोहब्बत का जिक्र। मुझे अपने दिल-ए-नकाम पे रोना आया… सनम
किस कदर खूब है दिल्लगी आपकी,
दिल में हमेशा रहेगी यादें आपकी,
जब भी फुर्सत के लम्हे मिलते हैं हमें,
उन्हें लम्हो में आके रुला देती है यादें आपकी!

आशा करता हूं आपको पढ़ने के लिए धन्यवाद,Bad kishmat Shayari In Hindi पसंद आया होगा अगर आया है तो ईश पोस्ट को अपने दोस्तों से और अपने प्रियजानो से शेयर करे और ऐसी ही दिलचस्प शायरी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करें..

Statusera

More topics
Damdar shayari
Rishte dhoka shayari
True love shayari
Jimmedari shayari
New aashu shayari
Alone sad shayari
Garibi shayari
Gulzar Shayari
Ishq shayari
Mehnat shayari
Dhoka shayari
Propose shayari
Akelapan Shayari
Gam bhari shayari
Padhai Shayari
Emotional shayari on life
Gussa shayari
Dard Nafrat shayari
Cricket shayari
Dardbhari shayari
Shayari for teachers
Hindi suvichar shayari
English suvichar shayari
Quotes by Elon Musk
Quotes by Dr Apj abdul kalam
Quotes by Elon Musk in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *