Love Shayari

Best Love Shayari In Hindi: Pyaar Ke Liye Shayari

Best Love Shayari In Hindi. Love has been a timeless and universal emotion that has inspired poets and writers for generations. In the realm of Hindi literature, “Shayari” holds a special place, allowing individuals to express their deepest emotions through beautifully crafted verses. Best Love Shayari in Hindi not only captivates the essence of love but also showcases the rich linguistic and cultural heritage of India. In this article, we delve into the enchanting world of Hindi Love Shayari, exploring its significance, themes, and impact on modern relationships.

we have some best love shayari in Hindi below, Have a look below.

Best Love Shayari in Hindi

Best Love Shayari In Hindi

 चाहे तो हमे आजमाकर देखो प्यार मिलेगा
किसी और से ज्यादा क्युकी
तेरी आवाज पसंद हे मुझे खुद से ज्यादा।
जब ख़ामोश निगाहों से बात होती हे तो ऐसे ही
इश्क़ की शरुआत होती हे।
हम तो बस खोए ही रहते हे उनकी यादों में पता
ही नहीं चलता कब सुबह से श्याम
होती हे।
जिंदगी खूबसूरत हे पर मुझे जीना नहीं आता
हर चीज़ में नशा हे।
पर मुझे पीना नहीं आता सब मेरे बिना जी
सकते हे।
सिर्फ़ मुझे ही तुम्हारे बिना जीना नहीं आता।
तुझे देख कर ये जहां रंगीन नजर आता हे।
तेरे बिना दिल को चैन कहा आता हे।
तुही हे मेरे इस दिल की जान हे।
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता हे।
हा करशो तो स्वीकारिस ना करशो तो महेनत
करिश।
ज्यारे तमारा क़ाबिल बनीश त्यारे फ़री औफर
करिश।
पर प्रेम तो तनेज करिश।

कितना प्यार करते हे हम आपसे कहना नहीं
आता मुझे।
बस इतना जानते हे की तुम्हारे बिना अब रहना
नहीं आता मुझे।

तरसी नजरोने हर पल आपका दीदार मांगा जैसे
आसमाने चाँद मांगा।
रूठ गया वो खुदा भी हमसे जब हर दुआ में आपका
साया मांगा।

Best Love Shayari In Hindi

हम तो हे जो प्यार भी तुमसे करते हे।
गुस्सा भी तुमसे करते हे।
पर तेरे बिना रह नहीं सकते जो भी करते
हे तेरे लिए करते हे।

इश्क सभी को जीना सीखा देता हे वफा के नाम पर
मरना सीखा देता हे।
इश्क़ नहीं किया तो करके देख लो जालिम हर दर्द
में रोना सीखा देता हे।

आपकी मोहब्बत हमारे दिल में हे आपकी परछाई
हमारे दिल में हे।
आपके इश्क़ को हम भुलाए कैसे आपकी यादें
हमारी सांसों में हे।

तेरी झील सी आंखों में सपने सजाने का दिल करता
हे।
तेरी इश्क़ में बर्बाद हो जाने का मन करता हे कोई
संभालो हमे।
इन मोहब्बत से तेरी मोहब्बत में मर जाने का दिल
चाहता हे।

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाते
लगे हे।
जब से वो हमारी आंखो में रहने लगे हे।

ये तुमसे किसने कहा तुम मोहब्बत का तमाशा
करना।
अगर याद करते हो तो छोटा सा मेसेज करदो।

Love Shayari 2023

Best Love Shayari In Hindi

वो पूछते हे की हमे क्या हुआ हे अब हम उनसे
कैसे कहे। उनसे प्यार हुआ हे।
एक तेरी याद मेरे सारे गमों को भुला देता हे।
और
मेरी जिंदग-जिंदगी बना देता हे।
मेने खुदा से आपकी ख़ुशी मांगी  हे। दुआओं में
आपकी हंसी मांगी हे।
सोचते हे। आपसे क्या मांगे चलो आपसे उम्रभर
की यादे मांगते हे।
घीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो।
खुशबु की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो।
अब तो तुम्हारी यादों में ये हाल हो गया हे।
की सोते जागते तुम ही तुम नजर आते हो।
दीवाना हु तेरा मुझे इंकार तो नहीं कैस में कहु
मुझे प्यार नहीं।
कुछ शरारत तो तुने भी की थी में अकेला इसका
गुनेगार तो नहीं।

Beautiful Love Shayari

वो आंखो से अपनी शरारत करते हे वो अपनी अदाओं
से कयामत करते हे।
हमारी निगाहें उनके चहरे से उठती नहीं और वो हमारी
निगाहों को शिकायत करते हे।
कौन कहता हे प्यार सिर्फ़ रुलाता हे।
अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार।
जिंदगी बन जाता हे।

सपना कभी सच नहीं होता ,इश्क़ का
कोई आकार नहीं होता।
चाहें कुछ भी हो जाये ,इस प्यार में
लेकिन।
दोबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता।

बहोत खूबसूरत मेरी राते होती हे। जब तुम से
दिल की बातो होती हे।

काश मिल जाये कोई हमसफ़र मुझे भी
ऐसा।
जो मुझे गले लगाकर कहे तुम रोया मत
करो।
मुझे भी तकलीफ होती हे।

Couple Shayari 2023

मत कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली
अगर सबूत देने पर आया तो,
तूं बदनाम हो जायेगी।

हमने तेरी मोहब्बत में,वो रंग भरा हे।
की,
लोग देखेंगे तुझे और पूछेंगे मुझे।

मांग लुंगी तुझे अब तक़दीर से क्योंकि
अब मेरा मन नहीं भरता तेरी तस्वीर से।

किसी को सिर्फ देखना ही प्यार नहीं
होता।
बल्कि दिल में बसा लेना प्यार होता
हे।

गीले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना
जो,
कभी रुठु तो मुझे मना लेना जिंदगी
काश,
पता कल हो ना हो लेकिन जब भी
मिलु,
सिर्फ़ प्यार से एक नजर देख लेना।

हम मौत को भी जीना सीखा देंगे,बुजी
हुई सम्मा को भी जला देंगे।
कसम तेरे प्यार की हे,हम जब जायेंगे
इस दुनिया से।
हम जाते हुए तुझे रुला देंगे।

तेरे होठो की हसीं मेरे दिल को छु ने लगी
तुझे देखु तो,
जिंदगी मुस्कुराने लगी, ये मोहब्बत की
इम्तहा थी,या थी दीवानगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी।

हमारे रूठ जाने का अहसास भी उन्ही को
होता हे।
जो हमे सबसे अलग चाहते हे।

Also Read:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *