Breakup Shayari, ब्रेकअप सबसे भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण अनुभवों में से एक हो सकता है जिससे कोई भी गुजर सकता है। दर्द, भ्रम और जबरदस्त भावनाएँ किसी व्यक्ति को खोया हुआ और अलग-थलग महसूस करा सकती हैं। हालाँकि, इस अंधेरे के बीच, अभिव्यक्ति का एक अनूठा रूप आराम और उपचार के स्रोत के रूप में उभरा है: ब्रेकअप शायरी।
Breakup Shayari को समझना
ब्रेकअप शायरी कविता का एक रूप है जो एक रोमांटिक रिश्ते के अंत के साथ आने वाली असंख्य भावनाओं को व्यक्त करती है। उर्दू कविता की समृद्ध परंपरा में निहित, इस कला रूप को डिजिटल युग में एक नया जीवन मिला है, जो जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों को अपने अंतरतम विचारों और भावनाओं को साझा करने की अनुमति देता है।
Breakup Shayari:
दर्द तो तब होता हे हमें
जब हमें किसी से प्यार 💗 हो और
उसके दिल में कोइ और हो 😥😥😥
मैने तो वो खोया हे जो मेरा
कभी था ही नहीं मगर
उसने तो वो खोया हे जो
सिर्फ़ उसी का था। 😥😥😥
वही सबसे ज्यादा माँगता हे
तुम्हे रब से जिनके तुम
होना नहीं चाहते। 💘💗😥😥
भूल जाते हे अक्शर वो लोग
हमें जिनके लिए हम
पूरी दुनिया को भूल जाते हे। 💘💘💑
जिनको हम सबसे ज़्यादा
हक़ देते हे वही लोग
हमारा दिल तोड़ कर रख देगा। 💔💔💔💁

Heart Touching Breakup Shayari
धोखा एक इनसान हमें
देता हे और नफ़रत पूरी
दुनिया से हो जाती हे। 💕💟💔
ऐसा कोइ तो आया होगा तेरी
जिन्दगी में। …💑
जो तुझे मेरी याद आने का
मौका ही नहीं देता। 💑💑
कभी फुर्सत मिले तो इतना
जरूर बताना मुझे की ऐसी कौन
सी मोहब्बत थी जो हम
तुम्हे ना दे सके। 💘💔💔
कहती थी तुम ना मिले तो
मर जायेंगे वो आज भी जिन्दा हे
यही बात किसी और
को कहने के लिए। …….💑
बहुत तकलीफ़ देते हे
वो ज़ख्म ,,,,,,
जो बिना कसूर के मिले
ही।😥😥😥💘💘💘
Breakup Shayari
लोग उस वक्त हमारा भरोसा
तोड़ 💔 जाते हे जब हम
उनकी वफ़ादारी की
मिसाले देते हे। 😓😓😓
तेरी तो फितरत थी सबसे
मोहब्बत करने की और
हम तो बेवज़ह ही खुद को
खुशनसीब समझ बैठे। 😥😥💛
जिनके चाहने वाले हजारो हे
उनको क्या फर्क पड़ेगा
एक हमारे चले जाने से। 👤✋✋
कोइ शिकवा नहीं मुझे
तेरे छोड़ जाने का क्योकि
अक्शर उजड़े हुए बाग को तो
परिंदे भी छोड़ जाते हे। 💔💔💔
इस दिल 💗में आने का रास्ता तो
होता हे मगर जाने का नहीं
इसलिए जब भी कोइ आता हे
तो दिल तोड़कर 💔 ही जाता हे।💔💔
आज परछाई से पूछ ही लिया
क्यों चलती हे मेरे साथ
उसने भी हसते कहा की
और कौन हे तेरे साथ
मेरे सिवा। 💕💕💕💕💘
Breakup= Heart Broken Shayari
फ़ुरसद मिले तो कभी टूटे 💔💔
दिल से प्यार 💓करके देखो
वो कभी तुम्हे धोखा नहीं देंगे। 💘💘
अगर तुम किसी इन्सान को धोखा 💔
दे रहे हो तो ये मत सोचना की
वो कितना बेवकूफ़ था मगर ये
सोचना की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
💕💕💕
ए दोस्त मुझे इतना खामोश
देखकर हैरान क्यों होते हो
कूच नहीं हुआ मुझे बस किसी पै
भरोसा कर के धोखा खाया हु। 💔💔💔
तेरी औकात से ज्यादा मोहब्बत
की थी हमने अब नफरत
का आलम हे सोच तेरा क्या होगा। 👿👿
आपने हमें चाहकर छोड़
दिया मगर हम तो उनको
छोड़कर आज भी चाहते हे। 💗💘💖
💓आज हम हे तो कल हमारी 💑
यादे होंगी जब हम ना होंगे
तब हमारी बातें होंगी कभी
पलटो गे ये जिन्दगी के पत्ते तो शायद
आपकी आँखों से भी बरसाते होंगी। 😥😥😥😥
Must read:
[100+]Bewafa Shayari In Hindi | बेवफा शायरी
Flirt Shayari To Impress A Girl In Hindi