Breakup Status | Breakup Shayari In Hindi
Breakup Status In Hindi
जब कोई रिश्ता खत्म हो जाता है तो यह कभी आसान नहीं होता। कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसे कौन समाप्त करता है, या कौन पीछे रह जाता है, यह हमेशा कठिन होता है। ब्रेकअप के साथ बहुत सारी भावनाएं आती हैं, और उन सभी भावना को ब्यक्त करने हेतु कुछ sad breakup status in Hindi आप के लिए प्रस्तुत करते है|
उसकी बातों को बार बार याद करके रोये, उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये, उसकी खुशी के लिये उसको छोड दिया फिर, उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये.
जिनसे बेतहाशा मोहब्बत हो उनसे नाराज़गी का ताल्लुक बहुत गहरा होता है यारों क्या इतने दूर निकल आये हैं हम, कि तेरे ख्यालों में भी नही आते ?? चले जाएँगे , एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर , कदर क्या होती है प्यार की तुझे वक़्त ही सीखा देगा।
👌मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे , अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे ! आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो , और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे !!
👌mere kareeb nahi mujh se juda bhi nahi, ye raaz mgar un par khula bhi nahi, suna hai unko pasand aa gyi hai khamoshi meri, is khayal se humne kuch kaha hi nahi…
सुकून अपने दिल का मैंने खो दिया, खुद को तन्हाई के समंदर में डुबो दिया, जो थी मेरे कभी मुस्कराने की वजह, आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया…
कातिल गुनाह करके ज़माने में रह गए, हम थे के अश्क बहाने में रह गए, पत्थरो का जवाब दे सकते थे, मगर हम दिल के आईने को बचाने में रह गए…
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह..फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना…
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह.
कितनी आसानी से कह दिया तुमने,कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ, साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता, कि बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ.
काश ! के वो लोट आये मुझसे ये कहने , कि तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले !
नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा, जा इजाजत है ज़माना आजमा ले !!
हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत, ये आखरी गलती जरा सोच समझकर करना…
Breakup Shayari Status
छोड़ दे तू मुझे गिला भी नहीं, मुझमे अब और कुछ बचा भी नहीं, उसने बस यूँ कहा … चले जाओ जल्दबाज़ी में, कि मैं रुका भी नहीं.
आज सोचा कि…. कुछ तेरे सिवा सोचूँ ..!!! .अभी तक इसी सोच में हूँ कि क्या सोचूँ ..!!! गया था मै तुझसे दुर बहुत कुछ पाने के लिए ……….पर सिवाए तेरी यादो के कुछ हासिल ना हुआ !!!!
माना आपकी नज़र में आपका प्यार हम नहीं, कैसे कहे आपके तलबगार हम नहीं, खुद को जला के ख़ाक कर डाला मिटा दिया, लो अब आपकी राह में दिवार हम नहीं…
यह तब हमारे संज्ञान में आया था। कितने आए..सब झूठ था तेरा प्यार।
“खुशी जीवन का नाम नहीं है। जो दुख पर विजय पाता है और जीवित रहता है, वही जीवन जीने का नाम है। "
यह तब हमारे संज्ञान में आया। रोने पर भी नहीं मिलती ! "
"अगर मैं आपका नंबर हटाता हूं, तो आप मूल रूप से मेरे जीवन से हटा दिए जाते हैं।"
"उन लोगों पर कभी भरोसा न करें जो आपकी भावनाओं को नहीं समझते हैं।"
"माफी मांगे टूटे हुए दिलों को ठीक नहीं करते।"
"वादा: हम उन्हें तोड़ते हैं ……। यादें: वे हमें तोड़ देते हैं"
क्या कहती हो, नफरत करती हो हमसे, अरे ये बताओ, इश्क़ कब था तुमको हमसे।
जिन्दगी में प्यार का, पौधा लगाने से पहले, जमीन परख लेना हर मिटटी, की फितरत में वफ़ा नहीं होती।
कितनी झूठी होती है, ये मोहब्बतें की कसमें, देखो ना तुम भी जिंदा हो, और मैनी जिंदा हूँ।
” बताओ ” क्या – मिला ” Tumko हमसे, ” खफा होकर … सुना है Tum भी तन्हा हो हमसे, ” जुदा ” होकर …
Breakup Status in Hindi | ब्रेकअप स्टेटस | Heart Touching Breakup Status | Breakup Quotes, Status, and Messages | Breakup Shayari ! ब्रेकअप शायरी