Latest Cricket Shayari In Hindi | क्रिकेट शायरी
Cricket Shayari In Hindi
Cricket हम सभी भारतीय का एक लोकप्रिय खेल है | इसीलिए आज क्रिकेट के लिए अपना प्रेम प्रकट करने लेटेस्ट क्रिकेट शायरी लाये है आप सभी के लिए |
आशा करते है की आप सभी को यह शायरी का कलेक्शन अच्छा लगे |
धन्यवाद!
Cricket shayari in Hindi
हम कोशिश में रहे उन्हे समझाने को, वो जी-जान से लगे रहे हमें आजमाने को, हमने लाख कहा कि ये क्रिकेट न होगा हमसे, उन्होने मैदान में उतार दिया सिक्सर लगाने को..!!
मैच के दौरान मुझे एक लड़की नजर आई मैने नोबॉल पर अपनी विकेट गँवाई वह मुझे देखकर मुस्कराने लग गई जैसे वाइड़ बॉल पर बाउन्ड्री लग गयी
वह लड़की मेरे मन में बस गयी थी, हमारी जोड़ी वीरू अनुष्का की तरह जम गयी थी, अब तो बस उसके द्वारा फर्स्ट डिलेवरी फेंकने का इंतजार था, मैं उस पर स्ट्रोक खेलने के लिये पूरी तरह तैयार था…
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे, लेकिन यारों, वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला…!!
रोगी को तो दवा चाहिए, और जोगी को जप चाहिए, हम तो है क्रिकेट के पुजारी, हमें वर्ल्ड कप चाहिए।
मैदान में पसीना बहाते हे क्रिकेट के जो खिलाडी उन्हें खेल के मैदान ने सफलता जरूर मिलती हे।
मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे.. क्रिकेट में तुम सेंचुरी जरूर बनाओगे..
सच बताऊँ दोस्त, दिमाग का दही हो जाता है, जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है|

जिन्दगी एक क्रिकेट है हर बॉल पर चौका और छक्का नहीं लगाया जाता सही समय का इन्तजार करना ही बुद्धिमानी है
क्रिकेट में हार को दिल पर इस कदर मत लो कि एक टाइम की भूख ही गायब हो जाए
हम ठहरे_क्रिकेट प्रेमी, हमारी #धड़कने तब बढ़ती है, जब मैच ''टाई'' हो जाता है।
कुछ देर की खामोशी है.. इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा, तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है, हमारा तो दौर आयेगा..

लोग क्रिकेट को ही चुनते है पहली आदत के लिए, क्रिकेट खेल नहीं धर्म है भारत के लिए।
लोगो को होगी तलब मौहब्बत की, हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने है।
जीतने का मज़ा भी तब आता है जब हारने का risk हो।
खेल नहीं यह जज्बा है एक के बाद एक शृंखला पर कब्ज़ा है कोहली, रोहित, राहुल सब से एक सा खेला है भारत में क्रिकेट, क्रिकेट नहीं करोडो दिलो का मेला है

काश ! जीवन भी क्रिकेट जैसा होता कम से कम no ball पर जीवनदान और फ्री हिट में एक्स्ट्रा जीवन दान तो मिलता
कमाल का मैच चल रहा था कल TV की Brightness बढ़ा दो तो इंग्लैंड वाले नहीं दिख रहे और घटा दो तो वेस्ट इंडीज वाले नहीं दिख रहे
क्रिकेटमधील पराभवाला मनातून घेऊ नका जेणेकरून एक वेळची भूक नाहीशी होईल
क्रिकेट से हमें यह सीख मिलती है कि ज्यादा गलती असफलता या हार का कारण होती हैं
क्रिकेट तो मैंने खेली थी तो फिर सनम ने, क्यों मुझे इश्क़ में आउट कर दिया…!!
कुछ देर की खामोशी हैं इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा, तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है, हमारा तो दौर आयेगा…!!

क्रिकेट जैसा होता काश जीवन भी कम से कम नो बोल, जीवनदान और फ्री फिट में एक्स्टा जीवन दान तो मिलता…!!
ताबड़तोड़ तड़ातड़ रनों की लग जाएगी झड़ी, अपना शेर आ गया है क्रीज पर बड़ी खुशी की है ये घड़ी…!!
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है, कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर…!!
सच बताऊँ दोस्त दिमाग का दही हो जाता है, जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर ”आउट” हो जाता है…!!
आईपीएल में में छक्का लगाएंगे धोनी जी आएंगे तो, ये दिल उनकी धड़कना बंद कर देना जब धोनी बेट घुमाये…!!
जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो, क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है…!!
थाम लिया है बैट हाथ में अब तो महा समर होगा, करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा…!!
आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम, हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम..!!
IPL Shayari In Hindi
ऐ दोस्त IPL का जब छाता खुमार हैं, स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं..!!
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे लेकिन, यारों वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला..!!
जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है, अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है..!!
सिक्का उछालकर मैच शरू होता हे, और हम मैच देखना शरू करते हे, चिप्स का पेक्ट फाड् कर..!!
इक्के दुक्के रन पर नही भरोसा, मैदान में हमेशा कोहराम मचाता है, आती है इसे धुंआधार बल्लेबाजी, हारी हुई बाजी को भी बचाता है..!!
लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है, गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है..!!
तूने मुझे आईपीएल का प्रैक्टिस मैच समझा है, लौट के आऊंगा वापस मै वर्ल्ड कप का फाइनल बन कर..!!
सब खेल समझकर देखते हे क्रिकेट, खिलाड़ियों की धड़कने रुक सी जाती हे, जब गिरती हे कोई अपनी विकेट..!!
नहीं देना किसी को जितने का मौका, हर बोल पर मारना हे चौका या छक्का..!!
ये धोनी जी तुमने खेलना छोड़ दिया तो, हमने देखना ही छोड़ दिया..!!
तलब लोगो को मोहब्बत की होंगी और, हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने हे..!!
मैदान में पसीना बहाते हे क्रिकेट के जो खिलाडी, उन्हें खेल के मैदान ने सफलता जरूर मिलती हे..!!
Homepage
Damdar shayari
Rishte dhoka shayari
True love shayari
Jimmedari shayari
New aashu shayari
Alone sad shayari
Garibi shayari
Gulzar Shayari
Ishq shayari
Mehnat shayari
Dhoka shayari
Propose shayari
Akelapan Shayari
Gam bhari shayari
Padhai Shayari
Emotional shayari on life
Gussa shayari
Dard Nafrat shayari
Dardbhari shayari
Shayari for teachers
Hindi suvichar shayari
English suvichar shayari
Quotes by Elon Musk
Quotes by Dr Apj abdul kalam
Quotes by Elon Musk in hindi