Best 50+ Damdar Shayari || दमदार शायरी
Damdar Shayari – दमदार शायरी
नमस्कार दोस्तों!!!
आप सभी का इस Damdar Shayari In Hindi शायरी पोस्ट में हार्दिक स्वागत है। आप के लिए हमने एक से एक दमदार शायरी हिंदी में पोस्ट किये है। आशा करते है की आपको सभी शायरी बहुत हि पसंद आएंगे। अगर शायरी अच्छे लगे तो कमेंट और शेयर करना बिलकुल न भूले।
धन्यवाद!
मेरा बुरा चाहने वालो समझ लो तुम्हारी मौत आई है, क्यूंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है!!
तू कल भी दिल ❤ में थी… और आज भी है…बस कल तक favorite 😘 list मे थी…आज block 🚫 list मे है…😎
कहने 🗣 को ही 🏂मैं #अकेला🚶 हूं पर हम चार है 👮🏻 एक मैं # मेरी 👤 परछाई #मेरी 💔 तन्हाई 😔और #तेरा एहसास 👸🏻🎏....
पगली हमारे #Editing की तो बात ही ना ❌ कर... हम #Famous है 😉 ➞उसकी वजह हमारा 😎 Attitude है... तभी तो पुरी 🌍 Duทia कहती है.... लगता 🤓 बच्चा है, पर सबका 😉👈 बाप है
#हमसे बात करनी हो तो ., 👉💗#Dil😍सेकरना #क्योकि, #Time_Pass_😏तोमैं ✌#Selfie😉#लेकर #भीकरलेताहु...
राहेंबदले 🚧 या बदलेवक्त, 🕐 हम 👦 तो अपनीमँजिल पायेंगे,😌जो समझते 😒है खुद को बादशाह, 👑 एकदिन☝उसे अपनेदरबार 👫 में जरूरनचायेगे।।। 😈ik😉🙃
Attitude की बात मत कर… वो तो बचपन से है..पैदा हुआ तो 2 साल तक किसी से बात नहीं की.!!
गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त , “जितना तेरा दिमाग हे उतना तो मेरा दिमाग खराब रेहता हे !!”
सुनो जी इतनी गर्मी में ये जो आधा किलो मेकअप के बाद, पसीने में नहाकर आती हो कसम से जेब्रा लगती हो। बिकती है ना ख़ुशी कहीं, ना कहीं गम बिकता है. लोग गलतफहमी में हैं, कि शायद कहीं मरहम बिकता है..
जिसकी जितनी औकात होती है वो उतने ही बड़े फैसले लेता है,कांग्रेस ने चवन्नी बन्द की थी। 😂😂😂
इतना Attitude किसे दिखती है पगली, जितने Inch की तेरी कमर है उतनी तो तेरे बाबू की Ex gf’s है.
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है !
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो ….. साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है…😁😏
कुछ तो बात होगी उस पगली में 😍 जो मेरा दिल 👉💜 उसपे आ गया था 😌 वरना में तो इतना सेल्फिश हु 😜👉🏻की अपने जीने की भी दुआ नही करता..😏
बरसात के मकोड़े हमें यही सिखाते हैं कि जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं, वो बस कुछ ही दिन के मेहमान होते हैं…
Attitude तो बच्चे दिखाते है हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है😎😎
मत कर किसी से प्यार 😘 इतना,कि रोने 😭 पर मजबूर हो जाओ…अरे Attitude 😎 दिखाओ इतना, वो तो वो उसकी सहेली भी घुटने पर बैठकर propose मारने को मजबूर हो जाये
अरे #पगली मेरा #Attitude तो Airtel 4G से भी जादा #fast है, एक बार #Click करके तो देख, बिना #Loding लिए सीधे #Dil मे उतर जाऊंगा.
दवा जब असर ना करे, तो नज़रें 👀उतारती है माँ …… ज़नाब, ये हार कहाँ मानती है
अच्छे विचारों का असर आज कल इसलिए नहीं होता, 😒 क्यूंकि लिखने वाले और पढने वाले दोनो ये समझते है कि ये दूसरों के लिए है 😌😒
Top Damdar Shayari In Hindi
शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी, खुदा जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी
माना की दूरियाँ कुछ बढ़ सी गयीं हैं.. लेकिन.. तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है..
तुम भी समझ रहे हो…हम भी समझ रहे हैं… फिर दिल के सवालों में क्यों हम उलझ रहे हैं…!!!
दो हाथ से हम पचास लोगों को नही मार सकते, पर दो हाथ जोङ कर हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है.
वक़्त ने ज़रा सी करवट क्या ली, गैरो की लाइन में सबसे आगे पाया अपनों को !
हो गई थी दिल को कुछ उम्मीद सी, खैर तुमने जो किया अच्छा किया !
दो हिस्सो में बंट गये मेरे तमाम अरमान.. कुछ तुझे पाने निकले, कुछ मुझे समझाने निकले।
कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही, बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है…!!
माना की बुरा हु लेकिन, इतना भी नहीं की याद भी न आउ.
#Valentine तो बच्चै मनातै है, आपनी वाली तो #Direct करवा चौथ मनेयैगी
कहानी खत्म हुई और ऐसे खत्म हुई, कि लोग रो पड़े तालियाँ बजाते हुए.
हमें शादी का कोई शौक नहीं है; कसम से, ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए.
उसने मुझसे चाहोगे मुझे कब तक,मैंने भी मुस्कुरा के कह दिया बेवफा न हो जब तक.
सुन पगली हम तो #Shauk से #Status लिखते है, पर लोगो को सच-मुच का #Shock लग जाते है.
थोड़ी-सी तो ख़ुद्दारी भी लाज़मी थी, उसने बात नहीं की तो हमने भी छोड़ दी 😎😎😎
अपने पास ही रखो अपने 2 दिन बाद वाला कीमती reply , मुझे नहीं चाहिए 😉 😏
नफरत मेरी इतनी भी सस्ती नहीं जो तुम पर ज़ाया करू #Attitude Of Boys And Girls 😉 😎
साथ बैठने की औकात नहीं थी उसकी , जिसको मैंने सर पर बिठा रखा था 😎 😉 😉 😎
प्यार नही हुआ पर्सनल लोन हो गया, कोई देंने को ही तैयार नहीं 😁😜
शेर अपना शिकार करते हैं और हम सिर्फ Attitude से वार करते हैं 😎😎😎
गलतफहमी मत पाल तू कि तेरा राज है ….. बेटा आकर देख ले 👀 …कौन किसका बाप है 😎
तुझे शिकायत है, कि मुझे बदल दिया है वक़्त⏳ ने, कभी खुद👉👩🦰 से भी तो सवाल कर, क्या तू वही है🙁
हमारे जीने का तरीका🙄 थोड़ा अलग है, हम उम्मीदों पर नहीं अपनी जिद👊 पर जीते है..😎
अपना तो एक ही सपना😇 है, सर पे ताज़👑 एक मुमताज़👉👩🦰 और इस दुनिया🌏 पर राज़..😎
मेरी शराफत को तुम बुझदिली😱 का नाम मत दो, क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा, ️तब तक बन्दूक🔫 भी खिलौना ही होती है😏
सिर्फ उमर ही छोटी 🧑है, जजबा तो दुनिया🌏 को मुठ्ठी✊ में करने का रखते है
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान😠, जब जब ये टूटा है,☹️ तूफ़ान🌪 ही आया है
अक्सर औकात की बात वहीं☝️ किया करते है, जो कायर हमेशा झुंड👉👨 में चला करते हैं
अपना तो बस एक असूल️ हैं, Smile😊 करो दिल❤️ से और दोस्ती👬 निभाओ जीगर से
अपना तो बस एक असूल️ हैं, Smile😊 करो दिल❤️ से और दोस्ती👬 निभाओ जीगर से
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान😠, जब जब ये टूटा है,☹️ तूफ़ान🌪 ही आया है
तूने जो दी वो तो एक खरोंच थीअब मैं जो दूंगा वो घाव देखना.
तेरा गुरूर कुछ इस कदर तोड़ेंगे कि देखने वाले भी हाथ जोड़ेंग
रूठे हुओं को मनाना और गैरों को हंसाना हमें पसंद नही.
बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है
किसी 👥 के #υnғollow 📤 या #υnғrιend😏 करने से मेरी 😎 #हस्ती मिट नहीं 🙅♂ जाएगी.. और हाँ #लोगों 👨👩👧👦की यही #नफरत 😡एक दिन मुझे 😘और #ғaмoυѕ 😍बनाएगी...😉😉
#Attitude तो लोगो का जरिया हे दुनिया को**#show_off करने का वरना #Ashish नाम ही काफी दुश्मनो के लिये reason #Take_off करने का🔥🔥
समंदर में पलने वाले सैलाबकभी झरनों के मुंह नही लगा करते.
सब की असलियत से वाकिफ हैं हम,खामोश ज़रूर हैं लेकिन अंधे नही !
अपनी मेहनत का नवाब हूं मैं किस्मत की गुलामी नही करता !
नज़र से गिरे हुए लोगों को, हम दोबारा मुंह नहीं लगाते.
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं!
साजिशों में वो दम कहां जो हमारी कोशिशों को डुबा दे.
बेटा👶🏼 हम ने🙆🏼♂ अपना #AṭṭıṭȗԀє 😎#मैन्युअलमोड़📲 पर रख रखा 🙌🏽हे अगर गलती से😏भी #ओटोंमोड़ 🕹पर आ ☝🏽गया ना तो 🤧#आतंक मच जाएगा 😠हर जगह👊🏽
चर्चाओं में रहने का हमें शौंक नहीं , हमारी हर बात के चर्चे है तो हम क्या करें..😈😎
बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नही रोक सके शेर को इतनी गीदड़ों में ताकत नही !
किसी के पास Ego है तो किसी के पास Attitude है, और हमारे पास तो एक दिल है वो भी बड़ा Cute है..!
लड़का हूँ कोई पेंसिल नहीं जो सभी पे लाइन मारूँगा, मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ… एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है, और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया है..!
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो, तरिका बदलो इरादे नहीं..!
#दुनिया 🌎ये👉🏼 नही ❌ #देखती👀 है कि हम😎 कितने #काबिल👍🏼 है दुनिया🌎 #सिर्फ☝🏽 ये 👉🏼देखती है कि #कौन❗ किसके🤔 काबिल 😜है
बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशी बेटा भूल कर भी मत करना.
तुम जलते रहोगे आग की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह.
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं पर दहशत हमेशा शेर की रहती है.
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ. बिगड तो मैं उसी दिन गया था जिस दिन पैदा होते ही नर्स ने kiss करके कहा था.Cute Boy.
में कोई छोटी सी कहानी नहीं था, बस पन्ने ही जल्दी पलट दिए तुमने.
हम Single लोग हैं साहब, हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं.
सुन बेटा टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं तेरा पुरा ख़ानदान होगा पंगा जो मुझसे लिया अब देख क्या बुरा बुरा अंजाम होगा.
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता.
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है, जिसे देखते ही लोगों की फट जाती हैं.
बादशाह नही टाइगर हु मैं इसलिए लोग इज्जत से नहीं मेरी इजाजत से मिलते हैं.
बेटा Game बहुत अच्छा खेला तूने, लेकिन बंदा गलत चुन लिया.
📝ѕтαтuѕ 📝 पढ़ कर senti*😵 ना हो कुड़िये ... 👉ℓσσк💂😎👈 देखेगी तो 👛👍🙌mental🙆 हो जायेगी.
😝#टाइमपास ही करना🙋🏻 था 🙄 तो पहले 👉🏼बता👄 देती↬मैं तुझे👉🏼 #Video_game😝 दिलवा👉🏼 देता...✅👫🎏
पगली 👸мєяє😎 पास इतने 😘#ѕтαтυѕ 📜 हैं के तुजे 😘 яσz सुबह🌞 शाम тєяι औकात 😍кα पता बता ∂є... 😘😘🎻
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो🦅,अगर मैं अपनी औकात😠 पर आ गया तो आसमान खरीद लूंगा…☹️