69+ Dhoka Shayari Hindi || Dhokebaaz Shayari
Dhokebaaz Shayari In Hindi
हर लम्हा 🕣 साँसे बुड्ढी हो रही है , जिंदगी मौत 💀 के साये में है फिर जिद्दी हो रही है … बेवफा 💔 को बेखबर रखना मेरी मौत की खबर से , ज़माने के लिए आंसू 😭 है वो अंदर हंस रही है … ।।
हर रोज 🤨 एक खाब टूट जाने दे , हर रोज युही खूद को रूठ 😔 जाने दे … मेरी किस्मत में ही बेवफाई 💔 है , दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे …. ।।
उल्फत का अक्सर यही दस्तुर होता है, 🤨 जिसे चाहो ♥️ वही अपने से दूर होता है, 😔 दिल टूट 💔 कर बिखरता है इस कदर, जैसे कोई कांच का खिलौना 🐩 चूर होता है …. ।।
हर मुलाकात पर वक्त 🕣 का तकाजा हुआ, हर याद पर दिल ♥️ का दर्द ताजा हुआ, सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बाते, 🤨 आज खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ 🧐🤫😞 … ।।
हम क्या शिकायत 🤫 करें किसी से , यहां तो हर कोई बेवफा 💔 है … इश्क ♥️ करो भले जी जान से , धोखा 🤫😔 यहां सबको मिलता है … ।।
मोहब्बत 💞 की दुनिया में आकर तो देखो , किसी से दिल ♥️ लगा कर तो देखो … समझ जाओगे की दर्द 😔💔 क्या होता है , कभी इश्क में ठोकर खाकर तो देखो … ।। 😟🤔
पल पल ⏳ उसका साथ निभाते हम, एक इशारे पे दुनिया 🌏 छोड़ जाते हम, समंदर 🚣♂️ के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने, वो कहता तो किनारे पर ही डूब 🏊♂️ जाते हम … ।।
पहले जिंदगी ♻️ छीन ली मुझसे, अब मेरी मौत 💀 का भी वो फायदा उठाती है, मेरी क़ब्र ⚰️ पे फूल चढ़ाने के बहाने, वो किसी और से मिलने जाती है … ।। 🤔😞🤫
मोहब्बत ♥️ सीखा कर जुदा हो गए , न सोचा न समझा खफा 😒 हो गए दुनिया 🌏 में किसको हम अपना कहे , जब तुम ही बेवफा 💔 हो गए।
ज़िन्दगी 🌏 में एक पल भी सुकून न पाया , दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा 😞 न पाया … तेरे दिए ज़ख्मो 💔 को प्यार 💞 समझते रहे , तेरे धोके 🤨 में आके किसी से दिल न लगाया …. ।।
तेरी बेवफाई 💔 का किस्सा जब जब याद आएगा , मेरे तन बदन में एक आग 🔥 सी भड़कायेगा … जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता 😒🤨 देख 🧐 लेना एक दिन तू भी बोहत पछतायेगा … ।।
प्यार ♥️ के उजाले में गम 😔 का अँधेरा क्यों है, जिसको हम चाहे वही रुलाता 😭 क्यों है … मेरे रब्बा 🙏 अगर वो मेरा नसीब नहीं तो, ऐसे लोगो से हमें मिलाता क्यों है 🧐😔 … ।।
मुझसे खता 😒 हुई जो ये दिल ♥️ तुझसे लगा लिया, गम 😔 को हमेशा के लिए अपना बना लिया … अब जीने 🤫😟 की चाहत न रही हमको, इसलिए हमने अपनी मौंत 💀 का जनाजा 🙏 खुद ही सजा लिया … ।।
सुना है तेरे दर पर देर है अंधेर 🌃 नहीं, आप तो जवानी 👩 उनका नाम लेकर चलने 🚶लगी .. इतने गम 😔 भर गए हैं हमारी जिंदगी में, की परछाई भी साथ रहने से डरने 😨 लगी … ।।
खुशी 😊कम वह मेरे लिए गम 😔 ज्यादा छोड़ गए, गैरों से मिलकर प्यार ♥️ की मर्यादा तोड़ गई 🧐 अब गम 😞 से ही जिंदगी बसर हो जाएगी, तड़पने के लिए वह हमें जिंदा आधा 🔥 छोड़ गए … ।।
ये मुकरने 😒 का अंदाज़ मुझे भी सीखा 🤨 दो , जैसे बने तुम 💔 बेवफा … वैसे बेवफा मुझे भी बना दो … ।। 😒🤨😞
आदत थी मेरी मुस्कुराने 😊 की तुमने रोना 😭 सीखा दिया … इन प्यार ♥️ वाली बातों से , तुमने दूर रहना सीख दिया … ।। 🤨🤫
हर भूल तेरी माफ 🙏 की , हर खाता को तेरी भुला दिया … 🤫🤔 गम 😞 है कि ! मेरे प्यार ♥️ का तूने , बेवफा 💔 बनके सिला दिया … ।। 🤨😞
हर बात पर आंसू 😭 बहाया नहीं करते , दिल ♥️ की बात हर किसीको बताया 🧐 नहीं करते … लोग मुट्ठी में नमक लेकर घूमते है , 😯 दिल के जख्म हर किसीको दिखाया 🤐 नहीं करते … ।। 🧐🤫
हम आपकी हर चीज़ से प्यार ♥️ कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार 😍 कर लेंगे, बस एक 🤨 बार कह दो कि तुम सिर्फ 😊 मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार 🧐 कर लेंगे … ।।
मेरी तन्हाई 😔 को मेरा शौक 🤨 ना समझना , बड़े प्यार से दिया है तोहफा 🎁 किसी ने … ।। 💔
मुद्दतें हो गई 🔢 हिसाब किये , क्या पता कितने रह गए 😔 हम … ।। 🤨🖤
दिल से रोये 😭 मगर होंठो से मुस्कुरा 🙂 बेठे, यूँ ही हम किसी से ❤️ वफ़ा निभा बेठे … वो हमे एक ⌛ लम्हा न दे पाए अपने प्यार ❤️ का, और हम उनके लिये जिंदगी 🖤 लुटा बेठे … ।। 😣💔
अपनी पीठ 🤫 से निकले खंज़रों 🗡️को जब गिना मैंने 🤔 …. ठीक उतने ही निकले 😣 जितना तुझे गले 🤗लगाया था … ।। 💔😠
तुम्हे शिकायत 😡 है की मुझे बदल दिया ⌛ वक़्त ने खुद से पूछो, क्या तुम वही 🤔 हो … ।। 💔
बहुत धोखा 💔 मिलता है उन लोगों को , जो दिल के साफ़ होते है।
वो तो अपने प्यार ❤️ का प्रसाद सबको बांट 😄रहे थे हम ही अनजाने में सारा 🍪 प्रसाद अपना समझ बैठे ☹️ … ।। 💔
वो शख्स 🧐 जो कहता था तू न मिला तो मर ⚰️ जाऊंगा “फ़राज़” वो आज भी जिंदा 🤫 है यही बात किसी और से कहने के लिए☹️ … ।। 🤨💔
पहले इश्क़ ❤️ फिर धोखा 💔 फिर बेवफाई 😠 , बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया।
आज अलफ़ज़ 🤔 नहीं मिल रहे थे , दर्द 💔 लिख दिया हूँ महसूस☹️ कीजिये …
कभी कभी ये 🤔 क्यों लगता है , कि तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी 🌏 हो …. और मैं तुम्हारा ⌛ लम्हा भी नहीं … ।। 💔
उसने तोडा 🤨 वो ताल्लुक़ जो हमारी हर बात 🤫 से , था उसको दुःख 😞 न जाने मेरी किस बात से था .. सिर्फ ताल्लुक़ रहा, लोगों की तरह वो भी जो अच्छी , तरह वाकिफ मेरी हर बात से था 🤔 … ।।
झूठ और धोखा शायरी अर्ज़ किया है- तुमने हमें 💔 धोखा दिया, मगर ❤️ तुम्हे प्यार मिले …. मुझसे भी ज़्यादा 🤯 दीवाना, तुम्हे कोई 🤗 यार मिले … ।।
हमेशा झुकता 🙏 रहा और तुम इसे 🤔 मेरी औकात 😄 समझ बैठे 💔 हम अपने दर्द 💔 का शिकवा तुमसे कैसे करें 🤔 मोहब्बत 💞 तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर 🙏 हो … ।।
प्यार ❤️ निभाने के लिए , मैं हमेशा झुकता 🙏 रहा … और तुम इसे 🤔 मेरी , औकात 😄 समझ बैठे … ।। 💔
गलती हुई 🙏की उसे जान ❤️ से भी ज्यादा चाहने लगे , क्या पता थी की मेरी इतनी 💞 वफ़ा उसे बेवफा कर देगी 💔 … ।।
झूठ और धोखा शायरी हम आइना है 🔎 आइना ही रहेंगे , फिक्र वो करे 🤔 …. जिनकी 🎭 शकल में कुछ , और ❤️ दिल में कुछ है …. ।।
सब के होते हुए भी तन्हाई 😞 मिलती हे, यादो में भी 😔 गम की परछाई मिलती हे, 🤨 जितनी भी दुआ 🙏 करते हे किसी को पाने 💞 की, उतनी ही उनसे बेवफाई 💔 मिलती है..!! 🤔😞
मुहब्बत ♥️ में क्यों बेवफ़ाई 💔 होती है, सुना था प्यार 💘 में गहराई होती है, टूट 💔 कर चाहने वाले के नसीब में, क्यों सिर्फ तन्हाई होती है..!! 🤨😔
उन्होंने हमें आजमाकर 🤨 देख लिया, इक धोखा 🤫 हमने भी खा कर देख 🧐 लिया, क्या हुआ हम हुए जो 😔 उदास, उन्होंने तो अपना दिल ♥️ बहला के देख लिया..!! 😒😯
तुम ने उस ⌛ वक़्त बेवफाई की, यक़ीनन जब आखिरी मुकाम ☹️ पर था …।।
जितना गहरा 🤝 भरोसा था उन पर , उससे भी गहरा 💔 धोखा देकर चले गए वो … ।।
मैं उसका सबसे पसंदीदा 🤗 खिलौना हूँ दोस्तों 😅, वो रोज़ जोड़ती 🤗 है मुझे फिर से तोड़ने 💔 के लिए … ।। 🖤💔
बेवजह छोड़ गए हो 💔 , बस इतना बताओ ☹️ सुकून मिला की नहीं …. ।। 🖤
प्यार ❤️ के बदले मुझे धोखा 💔 मिला , फिर भी नहीं तुमसे ☹️ कोई गिला …. बस दुआ 🤲 है जिससे तुम प्यार करो, वो तुम्हे कभी ना दे 😭 रुला … ।।
ज़िन्दगी 🤗 में एक बात हमेशा 🧐 याद रखना, धोखा 💔 न देना किसी को , धोखे में बड़ी जान 🤝होती है …. यह कभी नहीं मरता 😮 घूम कर वापिस एक दिन, आप के पास ही पहुंच 😵 जाता है, क्यूँ की इसे अपने 🖤 ठिकाने से बहुत मोहब्बत ❤️ होती है … ।। 😠
इश्क़ अधूरा 💔 रहा तो क्या हुआ , हम तो पूरे 🤯 बर्बाद हुए 😓 … ।।
दिल टुटा 💔 है आज भी, पर दर्द 🤕 नहीं हुआ …. क्या करे अब तो धोखा 🖤 खाना, एक आदत ☹️ सी बन गयी है … ।।
धोखा 💔 देकर ऐसे चले गए , जैसे कभी जानते 🧐 ही नहीं थे … अब ऐसे 😠 नफरत जताते हो, जैसे प्यार को मानते 🖤 ही नहीं थे … ।। 💔
धोखेबाज अपनों से धोखा शायरी इन हिंदी जो जता-जता के हमसे ❤️ प्यार करते है , वही लोग अक्सर 🤨 पीछे से वार करते 🗡️ है … ।।