Emotional Sad Shayari || इमोशनल शायरी
Emotional Sad Shayari
तुझे पा ना सके फिर भी तुझे प्यार करेंगे! मैं मिट भी जाऊं फिर भी तुझे ऊपर से याद करेंगे।
अफसोस तो है इस दिल में सिर्फ एक बात कि के, उसे कोई गम नहीं मेरा कमी का!
वो ये कह कर चल दिए, रोता तो हर कोई है, तो क्या हम सबके हो जाए..!!
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं, मगर आस सी रहती है कि तुम याद करोगे..!!
जब साथ देने वाला कोई नहीं है, तो इंसान अकेला जीना सीख जाता है..!!
मुसीबत तो बस कुछ लोगों को आती है वरना परेशान तो यहाँ सारा जमाना है।
सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से, क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से !
“काश तू कहे बस बहुत हु गया, अब नहीं रहा जाता तेरे बिन।”
बस जरा-सा इंतजार कर लेते तुम, बुरा मेरा वक्त था, मैं नहीं।”
अभी ज़रा वक़्त है, उसको मुझे आज़माने दो. वो रो रोकर पुकारेगी मुझे, बस मेरा वक़्त तो आने दो
खुशी में इंसान दूसरों को ढूंढता है और तन्हाई में खुद को..!
गमों के बादल मेरे आंखों में छाने लगे हैं तेरी यादें और दर्द इस दिल में अब आने लगे है..!
अब_समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की #कड़वाहट हो गया है_ज़िन्दगी का तज़ुर्बा #थोड़ा थोड़ा।
जरुरी_नहीं की हर रिश्तें का अंत #लड़ाई ही हो, कुछ रिश्ते_किसी की ख़ुशी के लिए भी #छोड़ने पड़ते है
"हर पल तुम्हारी याद आती है, किसी पल तुम भी आओ।
मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है, ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है।
किसी के पास भरोसे का हुकम हो तो बताना, हमारे भरोसे के सारे प्यादे किसी ओर के गुलाम निकले
फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब-ए-ज़िन्दगी अभी तो उलझे है खुद को सुलझाने में।
ज़िन्दगी जीनी हैं तो तकलीफें तो होंगी वरना मरने के बाद तो जलने का भी एहसास नहीं होता।
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
ज़िन्दगी सुन तू यही पे रुकना हम हालात बदल के आते है।
ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना कभी किसी बात पर निराश मत होना ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी
कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िन्दगी जैसे, तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा।
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है, तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।
सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से, क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।
परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है ! अपना कहकर पराया कर जाते है ! वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं ! मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है !!
हम दुआएं करेंगे उनपर एतवार रखना, न कोई हमसे कभी सवाल रखना, अगर दिल में चाहत हो हमे खुश देखने की, बस हमेशा मुश्कुराना और अपना ख्याल रखना।
जख्म जब मेरे सीने में भर जाएंगे आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएंगे ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया वरना कुछ अपनों के चेहरे उतर जाएंगे !!
वो आज करते है नजर अंदाज तो बुरा क्या मानू, ! टूट कर पागलो की तरह मोहब्बत
गुजारिश हमारी वह मान न सके मज़बूरी हमारी वह जान न सके कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे जीते जी जो हमें पहचान न सके
इस दिल की दास्तां भी बडी अजीब होती है बडा मुस्किल से इसे खुशी नसीब होती है किसी के पास आने पर खुशी हो न हो पर दुर जाने पर बडी तकलीफ होती है
तुझे मेरे बाहों में रहने कि इजाजत हैं। आजकल पल पल कुछ भि कहने कि इजाजत हैं । तुम तो इजाजत हो मेरी जिंदगी कि, तेरी हर खुशी मेरे लिये एक इबादत है ।
जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो, जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो, कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं, जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।
हमारी चाहत ने उस वेबफा को ख़ुशी दे दी, और उस वेबफा ने बदले में ख़ामोशी दे दी, मांगी तो उस रब से दुआ मरने की थी, लेकिन उसने भी हमे तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।
वो करते है मोहब्बत की बात, लेकिन मोहब्बत के दर्द का उन्हें एहसास नही, मोहब्बत तो वो चाँद है जो दिखता तो है सबको, लेकिन उसको पाना सबके बस की बात नही।
चाहत इतनी थी की उनको दिखाई न गई, चोट दिल पर लगी इसलिए दिखाई न गई, हम चाहते तो थे सारी दूरियां मिटाना, लेकिन दूरियां इतनी थी की मिटाई न गई।
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये है, अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये है, क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा, अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये है।
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है, अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है, न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम, क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे। कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे। हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा। मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पगल ना होगा ।
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है, कोई था बहुत खास पर वो पास नही है, हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया, और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।
इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए, फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए, हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके, लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
होने लगा है हिसाब, नफे और नुकसान का मासूम सी मोहब्ब़त, व्यापार हो गई …!!
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं ! तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं ! जो कहते है हम आप ही के हैं ! पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं !!
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे, क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे, कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम, हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।
प्यार में मौत से डरता कोन है । प्यार हो जाता है करता कोन है। आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है। लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
सामने मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना । जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना । हर कदम पर मिलेगी सफ़लता । बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना ।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही, किसी की खुशियों के खातिर चुप है, पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे। आँखों से मोती निकलते रहेगे। तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो। हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये, होश तो था फिर भी मदहोश होते गये, उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था, न जाने क्यों हम उसके होते गये।
वो आये थे मेरी कबर पर अपने हमसफर के साथ कौन कहता है के मरने के बाद कोई याद नहीं करता
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए, एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए, इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है, हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे। कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे। मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो। कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे ।
मेरा जूनून मेरी दीवानगी मेरी इन्तहा हो तुम तुम्हे भला कैसे समझाए मेरे लिए क्या हो तुम
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर, वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर, हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां, अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।
न दिल होता न रोते दिल दिल कोई जुदा होता न तुम इतनी हसी होती न दिल तुझ पर फिदा होता
sad shayari in hindi, ज़िन्दगी सैड शायरी, सैड शायरी हिंदी 2 line, न्यू सैड शायरी, लव सैड शायरी, बहुत ही सैड शायरी boy, सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड, सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई फोटो, sad shayari😭 life 2 line, sad shayari😭 life boy, sad shayari😭 life girl, sad shayari in hindi text, love sad shayari, sad shayari in hindi for girlfriend, zindagi sad shayari, very sad shayari, breakup shayari, emotional shayari in hindi, sad shayari in hindi for life, broken heart shayari in hindi, breakup shayari in hindi, heart touching shayari in hindi, dil todne wali shayari, sad love status in hindi, very heart touching sad quotes in hindi