Husband romantic shayari
Husband romantic shayari
शादी के बुरे एक लड़की की पूरी दुनिया उसका husband ही होता है, वो अपने मां बाप का घर बस एक इंसान के भरोसे लेफ्ट कर आती है और वो इंसान उसके माता पिता द्वारा चुना गया उसका husband होता है।
तो उसका सबसे ज्यादा भरोसा अपने husband पर शादी के बाद होता है।
एक पत्नी अपने husband से ही अपनी सब बात शेयर करें तो खुशी हो या गम हो।
तो इशी ख़ूबसूरत husband पत्नी के रिश्ते में पत्नी अपने husband को कैसे प्यार करती है आज की इन शायरी के मध्यम से देखेंगे।
जाती नही आँखों से सूरत आपकी, जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी, महसूस ये होता हैं जीने के लिए, पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी!
ज़रूरी नहीं है इश्क में बांहों के सहारे ही मिले, किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है।
तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नही करेंगे, मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक से कहेंगे!
कुछ खास मिला है आप से, मेरे दिल को साथ मिला है आप से, जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है वो प्यार मुझे मिला है आप से...
जिंदगी की उसकी रहा सुनी होती अगर आप ना होते तो, जिंदगी में इतनी खुशी ना होती अगर आप ना होते तो, अब हम रहना चाहते हैं हर जन्म बस आपके बन कर क्योकी शायद हमारे होठों पे मुस्कान ना होती अगर आप ना होते तो।
आप जो आए तो मेरे में होने को मुस्कान मिली है, आप जो आए तो मेरे दिल को एक नई जान मिली है, मिली है उसकी खुशी बेपनाह या हमें एक नई पहचान मिली है।
पति के लिए प्यार भरी शायरी हिंदी में अपनी मोहब्बत लुटाओ में, बना के प्यार का समा आपको चाओं में, आप ही तू हो हमारे सब कुछ आपकी बहन में आओ या सीमा जाओ में।
आज आपकी आँखों में आँखें दाल केर, प्यार का ऐतबार करू में। आप तो हो हमारे, तो आज इंतजार करू में। जो सिरफ आपके लिए हैं, वो जी भर के प्यार करू में।
आपके ख्यालों का ख्याल रखना अच्छा लगता है, हमें पल पल आपके पास रहना अच्छा लगता है, आप ही चाहत हो आप ही ख्वाइश हमारी इस्लिये हर पल आपको प्यार करना अच्छा लगता है।
कबूल हो गई हर खवाईस हमारी पा जो लिया हमने चाहत हमारी अब नही दुआ,💖 दिल में हमारे कुछ जब से🤝 मिल गई है ज़िन्दगी हमारी!
जादू 🔮हैं साजन आपकी हर बात🗣 में याद आती हैं आपकी सुबह और रात में जब जब दूर जाते हो न जाने क्यों भर आते हैं 😢आसू आख में!
भुलाई नही जाती 👁नजरो से सूरत आपकी हर रोज याद आती हैं आपकी अब तो महसूस ये होता 🧬ज़िन्दगी के लिए पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी!
जी करता है आज फिर आपसे अपने💕 प्यार का इजहार करे जिस दफा आपसे पहली बार💖 प्यार किया था आज फिर एक बार करे!
हर खुशी😃 मिली है मुझे आपसे मेरे सपनों💭 का राजा मिला है मुझे आपमे जिस प्यार का सपना हर 👧लड़की देखती है वो प्यार 💕मिला है मुझे आपसे!
आज आपसे दूर होकर ही, हमे एहसास होता हैं, की नजदीकियों की भी, क्या बात होती हैं!
आँखे बंद करके मैं इजहार करती हु, मैं तुमसे हद से जादा प्यार करती हु!
डरती थी तुम्हे छूने से , और आज मरती हु तुम्हे छूने को , न जाने कैसा जादू किया हैं , जब जब मौका मिला हैं , मैंने आपको खूब प्यार किया हैं!
सभी को सुख देने की क्षमता, भले ही आप के हाथ में न हो, किन्तु किसी को दुख न पहुँचे, यह तो आप के हाथ में ही है!
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं, तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं, फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई, मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं.
उदास नही होना, क्योकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
आपकी बहुत याद आती है दूर जाने के बाद, आपकी याद बहुत सताती हैं दूर जाने के बाद, कुछ देखना नही चाहती ये निगाहें आपके सिवा, ये चाहत और बढ़ गयी दूर जाने के बाद!
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं, दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं, तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह, फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं!
मेरी धड़कन की आवाज़ सुननी हो तो, मेरे सीने पर अपना सर रख, वादा है मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में, मेरी मोहब्बत गूंजेगी।
पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों अग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही!
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में, बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया!
हिलते लबो को तो दुनिया जान लेती है, मुझे उसकी तलाश है जो मेरी ख़ामोशी पढ़ ले!
मेरी हर बात को उल्टा वो समझ लेते हैं, अब के पूछा तो कह दूंगा कि हाल अच्छा है!
मेरे नाम को तेरे सरनेम का सहारा चाहिए, समझ गए हो या फिर कुछ और इशारा चाहिए!
तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा अलग?
अगर अच्छा लगा तो हमें कमेंट करें जरूर बताएं और ईश पोस्ट को अपने सारे दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही मजेदार कंटेंट को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को अपने होमपेज पर बुकमार्क करें।
धन्यवाद