Killer Attitude Shayari In Hindi
Latest Killer Attitude Status | Shayari | Quotes In Hindi
Killer Attitude Shayari In Hindi
Attitude किसी व्यक्ति या वस्तु, प्रवृत्ति, या अभिविन्यास के बारे में विशेष रूप से मन में ढंग, स्वभाव, भावना और स्थिति है।
हर इंसान का ऐटिटूड अलग होता है। हर व्यक्ति की सोच उसके ऐटिटूड को दिखती है। आज के इस पोस्ट मई आप सभी के लिए ऐटिटूड स्टेटस लाये गए है उम्मीद करते है की आप सबको ये पसंद आएगा अगर पसंद आया तो इसको शेयर करे अपने सरे दोस्तों के साथ धन्यवाद्।
शेर का शिकार नही किया जाता, राजा को दरबार में नही मारा जाता ….
दुश्मनी अपने औकात वालों से कर … बाप से खेल खेला नही जाता..
आज मुझे राख समझकर मेरी हंसी उडा लोगे, मेरे ख्वाब छुओगे जिस दिन अपने हाथ जला लोगे
किस्मत खराब दुश्मनो की थी, जो हमसे टकराने आ गए….. औकात हमारे सामने बात करने की भी न थी, मुकाबला हमसे करने आ गए
हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है क्योकिं उन्ही के कारण तो publicity पाते है
दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना…याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं…!!…
ना मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों की मीनारें गिरी … पर मुझे गिराने में कई लोग बार – बार गिरे…
मैं हूँ bindaas क्योंकि मेरे इरादे हैं High Class
हम सादगी में झुक क्या गए , तुमने तो हमे गिरा हुआ ही समझ लिया
लोग क़दर तभी करते हैं जब उन्हें मुँह लगाना छोड़ दो…..
जो नहीं हो सकता, वही तो करना है..
अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों 😌 की, जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है..
अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके अपनी औकात भूल जाये ….और अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देखके खुद को भूल जाये
अकेले मोदी ने पूरे देश पे एक साथ income tax की raid डाल दी
ये तो सरासर चीटिंग है😇😇😇— काला धन बाहर से लाने का कहा था- ये अंदर का निकाल रहे है😜😜
पाकिस्तान साला कन्फ्यूज़ है …..खर्चा जंग पे करे…या नोट की नयी डाई बनवाने पे 😜😜
एक बात हमेशा याद रखना, कभी किसी को छोटा मत समझना , वक्त सबका आता है — 100 का नोट 😉
कुछ लोगों को अब ये टेंशन हो रही है कि मोदी जी कहीं ” सोने ” को “लोहा ” न घोषित कर दें। 😛😂
जिसकी जितनी औकात होती है वो उतने ही बड़े फैसले लेता है,कांग्रेस ने चवन्नी बन्द की थी। 😂😂😂
अगर अच्छे से जीना चाहते हो तो पहले अपने रिश्तेदारों को block करो
छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में काम आते हे मै भी इन्ही मे से एक हूँ व्यवहार बनाए रखे
हम बाप है, इसलिये दुनिया पर अपनी धाक है
Attitude अपना आग है, इसलिये चरित्र पर अपने दाग है , दुश्मनो के
तेरी अकड़ की रस्सी जल जायेगी क्योंकि मेरी पकड़ में आग है..
नजर झुका कर और औकात में रहकर बात करना सीख,😏 वरना हम तो 100 Number 👮 वाली गाडी में बैठकर जायेंगे, लेकिन तुम 108 🚑 में लेटकर जाओगे…
ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं ,सुन लो दुनिया वालो हम इनके भी बाप लगते हैं
तुम खुश हो आज, क्योकि अंजान हो अभी हकीकत से …. हमारा तो attitude ही ये है…. कि दुश्मन परेशान हमारी शख्शियत से
अखबार कितना भी पुराना हो, कभी Waste नही होता, Status कितना भी ultimate हो, कभी Permanent नही होता।
हो सके तो दिलों में रहना सीखो 😊 … गुरुर में तो हरकोई रहता है !
वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धडके ही नही, वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नही
जरुरी नहीं की तुम मेरी हर बात समझो , जरुरी बस इतना है की तुम मुझे कुछ तो समझो
अपनी शख्शियत भी सर्दियों जैसी है …लोग गरम कम ठिठुरते ज्यादा है हमे देखकर
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी, मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ, जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
मुसीबत के साए में मैं हंसता-हंसाता हूं, गमों से उलझ कर भी मैं मुस्कुराता हूं, हाथों के मुकद्दर की लकीरें हैं नहीं लेकिन, मैं तो अपना मुकद्दर को खुद बनाता हूं!
आंख उठाकर भी न देखूं, जिससे मेरा दिल न मिले, जबरन सबसे हाथ मिलाना, मेरे बस की बात नहीं..!
killer attitude in hindi, शेर attitude status, एटीट्यूड शायरी हिंदी मे, एटीट्यूड शायरी इन हिंदी, एटीट्यूड शायरी फेसबुक, एटीट्यूड शायरी स्टेटस
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं, हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं!
हार की परवाह करता,, तो मैं जीतना छोड़ देता,, लेकिन “जीत” मेरी जिद है और जिद का मैं बादशाह हूं!
खुद से जीतने की जिद है मुझे खुद को ही हराना है, मैं भीड़ नहीं हूं दुनिया की मेरे अंदर एक जमाना है..
तू आज भी यही सोचता होगा कि मैं अकेली हूं, शायद तुम्हें मालूम नहीं की रानियां कभी अकेली नहीं होती.
परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी, मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी..
“अपने आप के लिए मैं एक आशावादी हूं, इसके अलावा कुछ और ना खास मायने नहीं रखता..”
बहुत तकल्लुफ उठाए हमने, अब जरा तुम उठाओ खुब आगे-पीछे घूमया हमें चलो अब तुम मनाओ!!!
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा, वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है…
मेरे मिजाज को समझने के लिए बस इतना ही काफी है, मैं उसका हरगिज़ नहीं होता जो हर एक का हो जाए.
अगर प्यार से कोई फूंक मारें तो बुझ जाएंगे,, नफरत से तो बड़े-बड़े तूफान बुझ गए मुझे बुझाने में!!
2 line status attitude, killer attitude status in hindi 2 line for girl, 2 line killer attitude Shayari in hindi font, life attitude status in hindi 2 line
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,,, जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना होगा….
अलग हूं गलत नहीं…
दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।
वक्त ही तो है बदल जाएगा, आज तेरा है कल मेरा होगा!