[500+ BEST] Maa Shayari | माँ के लिए शायरी | Shayari For Mom in Hindi
Maa ke liye shayari
एक माँ उन लोगों के लिए एक शब्द है जो जीवन भर अपने बच्चों के कल्याण, विकास, विकास और कल्याण को त्याग और प्राथमिकता देते हैं। एक माँ न केवल एक बच्चे या बच्चों को जन्म देती है, बल्कि बच्चे या बच्चों से प्यार करने, उनकी देखभाल करने और बिना किसी पूर्व शर्त या शर्तों के भक्ति और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए आजीवन प्रतिबद्धता रखती है।माताएं किसी भी परिवार की रीढ़ होती हैं। वे ही हैं जो सब कुछ एक साथ रखते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई खुश और सुरक्षित है। ये वो हैं जो अपने परिवार की खातिर अपनी खुशियों का त्याग करते हैं। वे वही हैं जो हमेशा अपने बच्चों के लिए होते हैं, चाहे कुछ भी हो। वे वही हैं जो बिना शर्त प्यार करते हैं और अपने बच्चों को कभी नहीं छोड़ते हैं। वे ताकत हैं जिन पर हम हमेशा भरोसा कर सकते हैं। वे हमारी माताएं हैं।
उन्ही माँ के प्रति अपना प्रेम और सम्मान प्रकट करने हेतु कुछ खास शायरी पेश करते है। आशा है की आप को पसंद आये। धन्यवाद !
मां की दुआ को क्या नाम दूं, उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है।
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है, दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी । कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी ।
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा, कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा..
Maa Par Shayari
लोग कहते हैं की आज माँ का दिन है, वो कौनसा दिन है जो माँ के बिना है..
माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ, माँ से बड़ा भी कोई हो तो बताओ........
जब नींद नहीं आती, तब मां की लोरी याद आती है।
मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे, तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।
शायद गिनती नहीं आती मेरी मां को यारों, तभी तो मैं एक रोटी मांगता हूं तो, वो दो लेकर आती है........
यारों माँ को देख मुस्कुरा लिया करो, क्या पता किस्मत में हज तीरथ लिखा ही न हो.......
थका हारा अक्सर जब मै घर को चला आता हूँ। मेरी थकान तब उतर जाती है जब मेरी माँ मेरे सर पर अपने हाथो को रखती हैं।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है . छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है . मार डालती ये दुनिया कब की हमे . लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है .
मंजिल दूर है और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है........
मौत के लिए तो बहुत रास्ते हैं, पर जन्म लेने के लिए केवल माँ ही है........
Maa K Liye Shayari
मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है........
जन्नत का हर लम्हा मैंने दीदार किया था, गोद में उठाकर जब माँ ने मुझे प्यार किया था.......
सन्नाटा छा गया बंटवारे के समय, जब माँ ने कहा मैं किसके हिस्से में हूं........
घर की इस बार मैं मुकम्मल तलाशी लूंगा, पता नहीं गम छुपाकर हमारे माँ-बाप कंहा रखते थे.......
जब भी लिखता हूं माँ तेरे बारे में, न जाने क्यूं मेरी आंखें भर आती है........
सोचते है लोग के मै इतना कुछ कैसे कर गया पर किन लब्जो में मै बयान करू के इस क़ाबिल मेरी माँ ने कैसे मुझे बनाया।
मै कभी ख़ुद को अकेला महसूस नहीं करता हु जब मेरी माँ मेरे साथ होती है।
Maa Shayari
मै अक़्सर उन रास्तो को भी आसानी से पार कर लेता हु जिन रास्तो पर मेरी माँ मेरे साथ होती है।
माँ को देख, मुस्कुरा लिया करो.. क्या पता किस्मत में चारो धाम लिखा ही ना हो*
दवा न असर करे तो नजर उतारती है, एक माँ ही है जो कभी नहीं हार मानती है.......
एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है, पर एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती.......
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती । माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते । खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती ।
आज तू नहीं है पास मेरे माँ, पर तेरी याद मुझे बहुत रूलाती है.........
Maa Shayari
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों में बिठाया जाए । रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की वो अगर उदास 😒 हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये ।
मां तेरी याद सताती है, मेरे पस आ जाओ, ठक गया हूं।। मुझसे अपने आँचल में सुलाओ, उन्गलीयां अपणी फेर कर बालों में मेरे।। एक बार फिर से बच्चन की लोरियां सुनाओ ।।
भटकती हुई राहों की धूल था मैं जब मां के चरणों को छुआ तो चमकता हुआ सितारा बन गया।
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर…. जन्म लेने के लिए केवल माँ ✍ माँ के लिए क्या लिखूँ ? माँ ने खुद मुझे लिखा है
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन, बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है।
माँ के लिए मैं क्या लिखूं, माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.......
तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा अलग?
अगर अच्छा लगा तो हमें कमेंट करें जरूर बताएं और ईश पोस्ट को अपने सारे दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही मजेदार कंटेंट को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को अपने होमपेज पर बुकमार्क करें।
धन्यवाद