Matlabi log shayari
Matlabi log duniya me bahut sare hai jo apse kam k waqt toh bahut acche se bat karte hai lekin jaise hi unka kam ho jata hai to aisa behave karne lagte hai jaise ki apko jante tak nahi hai.
Kuch toh itne matlabi hote hai ki apse love bhi ishi liye karte hai taki apka fayda utha sake.
ye puri duniya matlabi logo se bhari hue hai to dosto ish matlabi duniya thoda sambhal k rahe aur rishte banaye warna apka v dil tutna aur Dhoka milna tai hai..
बहुत मतलबी🤦 निकला ए दिल🤨 तू मेरा होकर भी धड़कता तो🤨 तू मेरे सीने में है पर #किसी और का होकर
अगर रो पढ़ू किसी दिन तेरे सामने...✨💫 तो समझ लेना वो मेरे बर्दाशत की आखिरी हद थी...✨
अपने मतलब के लिये #लोग कितना #बदल जाते हैं 👉वे अपनों को 🔻 पीछे धकेल कर, आगे निकल #जाते हैं कोई मरता भी हो 🤢तो उनकी बला से,वो🤨 तो लाशों पर पाँव रखकर, 👉आगे निकल जाते हैं
शायद मैं गुलों पे, ऐतबार भी कर लूं मगर भंवरे यहां , धोखेबाज़ बहुत हैं
मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का .. कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है.
जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों, मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों.
मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर, मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर.
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं, मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं।
इस मतलबी दुनिया में दोस्ती सिर्फ इक दिखावा है, तुझे भी धोखा मिलेगा, ये मेरा दावा है।
अपने मतलब के लिये लोग, कितना बदल जाते हैं, वे अपनों को पीछे धकेल कर, आगे निकल जाते हैं।
साफ-साफ बोलने वाला कड़वा जरुर होता है, पर मतलबी हर्गिज़ नहीं हो सकता।
हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे, बस हमें समझना हर किसी की बसकी बात नही।
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है, तो उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है।
दौर नहीं रहा अब किसी से वफ़ा करने का , हद से ज्यादा प्यार करो तो लोग मतलबी समझने लग जाते है।
मतलबी 🤦 दुनिया🌏 में #लोग अफसोस🤨 से कहते है की, कोई किसी का नही ❌…#लेकीन कोई यह 🤢नहीं❌ सोचता की #हम किसके हुए…
कभी मतलब के लिए #तो कभी बस, दिल्लगी के🍣 लिए हर #कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है #यहाँ ज़िन्दगी के लिये
दुनिया🌏 बहुत मतलबी 🤦 है,#साथ कोई 🤢क्यों देगा,मुफ्त🍣 का #यहाँ कफ़न नहीं❌ मिलता,#तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
मतलबी 🤦 लडकी 👰 से अच्छी #तो मेरी सिगरेट हे यारो……..#जो मेरे होठ से🤨 अपनी जिंदगी शुरू 🤢करती हे..ओर #मेरे कदमो के🍣 नीचे अपना #दम तोड देती हे…!
मतलबी दुनिया में आपकी इज्जत उतनी ही है जितनी इन्हे आपकी जरूरत है
वादे कर बड़े मुकर जाते है मतलबी दुनिया वाले मतलब के लिये मर जाते है।
इस दुनिया से कहीं दूर चले जाने को जी चाहता है मतलबी दुनिया में ना रह कर मर जाने को जी चाहता है
उन मतलबी लोगो की तरहा ना बन जिनको अपने लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है।
न परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है, जिन्होंने हमें सताया है और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं।
दिखा दी है शीशे ने असलियत झूठे लोगों की, बनावटी चेहरे पहन कर अक्सर जो झूठी दुनिया में घूमते हैं।
तुम्हारे होगें चाहने वाले बहुत इस कायनात में, मगर इस पागल की तो कायनात ही तुम हो।
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए, अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।
जवाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से, मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
सच्चे लोग दिल में उतनी जगह नहीं बना पाते हैं, जितनी जगह मतलबी और चापलूस लोग बना लेते हैं।
मतलबी लोगो की मीठी बात, सम्भाल कर रखे अपने जज्बात।
अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है, जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है।
जब मतलबी दोस्त दिल में उतर जाते है, तब कई सपने टूट कर बिखर जाते है।
मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ।
तुम्हारा आना एक ख़्याल था, जाना एक सपने जैसा है।
मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की, कोई किसी का नही, लेकीन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हु
तुझमे और मुझमे फर्क है सिर्फ इतना, तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ, और मेरा सब कुछ है तू।
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो, तो गूॅगे भी बोल पङते हैं
नहीं कर सकता है कोई वैज्ञानिक मेरी बराबरी । 😘मै चांद देखने सायकल से जाया करता था ।। ✍
जिसने घावों को भर कर बार बार ज़ख्म दिये...!💔🕊हाँ वही मेरी ज़िंदगी का आखिरी लगाव हो तुम...!!💔🕊
Toh dosto apko hamara ye matlabi log shyari apko kaise lagi
kya ye shayari se apko kuch apne sath hua yad aaya to hame comment karke zaroor bataye..