Best Propose Shayari In Hindi || प्रपोज करने की शायरी
Propose Shayari In Hindi
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं…. अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम… सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे, गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे, एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन, आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू, ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू, दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का, तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ?
तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान देकर तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान देकर प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर
मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए, तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते, कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल, के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
दिल देदो किसी एक को, वो भी किसी नेक को ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं, जो बाँट ते रहे हर एक को, दिल देंगे किसी एक को वो भी किसी नेक को जब तक गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती प्रोपोज़ करेंगे हर एक को क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी ?
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था मेने प्रोपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज से, कम्भख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था 🙁 कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे I love u my love…
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
लड़की की नजरो में नजाकत होती हैं उसके इंकार में भी इजाजत होती हैं हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हाँ ना बोले क्योंकी देर से हाँ करना लड़कियों की आदत होती है
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं न जाने क्या कशिश हैं चाहत में के कोई अनजान भी हमारी, ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं
लोगो से सुनते थे मोहब्बत के अफ़साने, खवाब हमने भी देखे थे सुहाने, प्यार क्या हैं ? हम अक्सर सोचते थे इस बात से हम अपने दिल को रोकते थे लेकिन अब तुम्हे इस दिल में बसा कर ये खता एक बार करना चाहता हैं ये दिल तुम से प्यार करना चाहता हैं अपनी का मोहब्बत का इज़हार करना चाहता हैं