Raksha Bandhan Shayari In Hindi || रक्षा बंधन शायरी

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती।
साथ पले और साथ बढ़े हैं, खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया रक्षा बंधन का त्यौहार ।
एक बहिन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं….!!!!
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं ।
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार,
किनारा हो या बीच धार. 
महफिल हो या तन्हाई…….. 
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई.
Kaamyabi tumhare kadam chume, Khushiyan tumhare charo aur ho, Par bhagwan se itni prarthana karne k liye Tum mujhe kuch toh commission do..! To my extremely lovable (but kanjus) brother… Just kidding as always...
Usaka Husn gaya kaleja cheer,
Nayano Se barbas Chhuta ek teer
Woh Muskurayi, Nazdeeq aayi,
Boli, Rakhi Bandhwale mere veer.
Happy Rakhi
Apne Dil ki baat dil mein mat rakhna,
Jo pasand ho usse I love you kehna,
Agar wo gusse mein aa jaaye to darna mat,
Rakhi nikalna or kehna pyari behna milti rehna
जैसे दोनों आँख साथ होते है
वैसे ही भाई बहिन के रिश्ते भी खास होते है।।
भाई बहिन के प्यार में बस इतना अंन्तर है कि
रुला कर जो मना ले वो भाई है
और रुला कर जो खुद रो पड़े वो बहिन है
लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो..
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरी बहन तो साथ हैं..।
भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
एक भाई या बहन का होना मतलब हमेशा एक दूसरे के साथ होना है
हे भगवान, मेरी प्रार्थनाओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
भाई बहिन की शान होती है,
और बहिन भाई की जान होती है।।

Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2022

सावन का माह झरे रिमझिम फुहार,
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार।
नएये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन,
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी. ।
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में, भाई बहिन का प्यार हैं…..!!!!!!!!!!!
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं ।
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं ।
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता हैं,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।

Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2022

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं।
खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,
इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं ।
दान देने से पहले अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्युकी तुम्हारे दान की भगवन से ज्यादा तुम्हारे भाई को जरुरत हैं ।
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।
दूसरे की बहिन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको।
त्योहारों का त्यौहार, राखी का त्यौहार,
जिसमे झलकता हैं भाई बहिन का प्यार ।
कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना।
पर एक चीज जो इन सब से खास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार है।
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
दीदी !!! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता ।

Raksha Bandhan Shayari In Hin

रोली हुई राखी हुई और हुई मिठाई,
अब तो मेरा उपहार दे दो मेरे प्यारे भाई!
दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता,
तुझे याद ना करूँ भैया…ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता..!!
मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहना,
की जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना!

Homepage

Leave a Comment