[NEW]Rishte Dhoka Shayari In Hindi || रिश्ते धोखा शायरी हिंदी में
Rishte Dhoka Shayari
Rishte naate me dhoka milna bahut hi dardnak hota hai . Ussi rishte me mile hue dhoka
ko sabhi k saamne dikhane k liye aap sabhi k liye kuch shayari laye hai . Aasha karte hai aapko
pasand aaye.
इश्क़ में किनारा पाना आसान नहीं, हर लहर यहाँ धोके की उठती हैं।
ना जाने क्या लिखा है तक़दीर में, जिसे भी चाहा उसी ने धोखा दे दिया।
धोखा देना तेरी फितरत है, धोखा खाना मेरी आदत है।
ये इश्क भी क्या चीज़ है, एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं, और एक हम है जो मौका दिए जाते हैं।
पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया, नैनों का धोखा दिल ने चुकाया।
प्यार में धोखा शायरी इन हिंदी जमाये बैठा था निगाह कांटो पर, क्या पता था जख़्म फूल दे जाएगा।
अरे साहब, हम तो इस बात का शुक्र मनाते है, धोका देने वालों मे नहीं, धोका खाने वालों मे आते है।
एक बात हमेशा याद रखना, किसके साथ गलत करके अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।
ना है कोई शिक़ायत उससे, ना अब उस पर भरोसा है, ये सिखाया है उसने, कि प्यार एक धोखा है।
आज नींद ने न आने का वादा लिया हैं मुझ से, तेरी तरह वो भी धोखेबाज निकली।
मैंने भी धोका दिया तुझे जाने के बाद तेरे बना लिया तन्हाई को हमसफ़र अपना।
दिलों जान से चाहा था उसे, लेकिन उसने मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया।
जब जब तेरी याद पास आती है मेरे, मैं तेरे दिए धोखे और बेवफ़ाई को याद कर लेता हूँ।
बोली थी कि कुछ नही दे पायेगी मुझे, फिर भी जाते वक़्त धोखा दे गई।
प्यार एक धोखा है, बेटा मान जा अभी भी मौक़ा है।
बादाम से बेहतर तो धोखा होता है, जितना खाओंगे उतनी ही अकल आयेंगी।
जज़्बात काबू करना सीखो, या फिर धोखा खाने की आदत डाल लो।
वो दर्द भरी राते, जब भी याद आती हैं, तेरे दिए धोखे को याद दिला जाती हैं।
खुदा ने उनके गुनाहों का हिसाब किया है, सुना है मोहब्बत में धोखा उन्हें कमाल मिला है।
तुम्हारे धोखे को भी इक वक़्त हो चला है, चलो अब हम भी इश्क़ से उबर आते है।
धोखे से अपना रिश्ता छिपाती है, प्यार हुआ नही ऐसा कहे देती है।
वो नज़रों का धोखा ही था, तु मर कर ज़िंदा हो गई, और मैं जिते जी ही मर गया।
जहर भी ना मार सके जिसको, प्यार तेरा उसे मार गया। दिल का बादशाह भी, तेरे धोखों के आगे हार गया।
एक बात कहूं ए मोहब्बत, बुरा तो नहीं मानोगे, बड़े मोज मै थे जब तुझसे अनजान थे।
इश्क सच्चा मिले ना मिले, दर्द सच्चा मिलता है, इश्क न करना बस धोखा मिलता है।
धोखा वक़्त ने भी खाया होगा, इतना बुरा कोई यूँ ही नहीं होता।
हम जिनके इंतज़ार में किसी और के ना हुए वही जाकर गैरों से गले मिले।
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया, मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
हमने नहीं सोचा था कि ऐसे ही ख़तम हो जाएगा, जिसे भी चाहूंगा दिल-ए-जान से ज्यादा वहीं दगा दे जाएगा।
मेरी दुनिया का हर शख्स धोखेबाज़ निकला, घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।
तुम्हारे पास नहीं तो फिर किस के पास है? वो टुटा हुआ दिल आखिर गया कहाँ 💔 💔
ये डूबने वाले का ही होता हे कोई फन आँखों में किसी के भी समंदर नहीं होता
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो चाहा है उसे चाहत से बड़ कर मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो 💔 😢
तुम मुझे मौका तो दो ऐतबार बनाने का थक जाओगे मेरी वफाओं के साथ चलते चलते
तमाम नींदें गिरवी हैं हमारी उसके पास जिससे ज़रा सी मुहब्बत की थी हमनें
बस इतना ही कहा था कि बरसो के प्यासे हैं हम उसने अपने होठों पे होंठ रख के हमे खामोश कर दिया
उनके आने के इंतज़ार में हमनें सारे रास्ते दिएँ से जलाकर रोशन कर दिए उन्होंने सोचा कि मिलने का वादा तो रात का था वो सुबह समझ कर वापस चल दिए। 💔 💔
बेवाफायों की इस दुनियां में संभलकर चलना मेरे दोस्तों यहाँ बर्बाद करने के लिए मुहब्बत का भी सहारा लेते हैं लोग 💔 😢
मेरे इश्क ने सीख ली है अब वक़्त की तकसीम... वो मुझे बहुत कम याद आता है सिर्फ इतना - दिल की हर एक धड़कन के साथ
बड़ी मुददत के बाद मिलने वाली थी कैद से आज़ादी पर किस्मत तो देखो जब आज़ादी मिलने वाली थी तब तक पिंजरे से प्यार हो चुका था 💔 💔
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही वो मुझे चाहे या मिल जाये जरूरी तो नही ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही 💔 😢
खफा न होना हमसे अगर तेरा नाम जुबां पर आ जाये इंकार हुआ तो सह लेंगे और अगर दुनिया हंसी तो कह देंगे कि मोहब्बत कोई चीज़ नहीं जो खैरात में मिल जाये चमचमाता कोई जुगनू नहीं जो हर रात में मिल जाये 😭😭
हमसे बदल गये वो निगाहें तो क्या हुआ जिंदा हैं कितने लोग मोहब्बत किये बगैर 💔 😢
ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा और मेरी जान पैदल होगी
कोई छुपाता है कोई बताता है कोई रुलाता😭 है तो कोई हंसाता :( है प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है फर्क तो इतना है कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है 😭😭
हम रूठे तो किसके भरोसे कौन आएगा हमें मनाने के लिए हो सकता है तरस आ भी जाए आपको पर दिल कहाँ से लाये आप से रूठ जाने के लिए 💔 😢
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा ये मोहब्बत है ज़रा सोचकर करना एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है महबूब आये या न आये पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है:(:(
दो दिलो की मोहब्बत से जलते हैं लोग तरह-तरह की बातें तो करते हैं लोग जब चाँद और सूरज का होता है खुलकर मिलन तो उसे भी सूर्य ग्रहण तक कहते हैं लोग 💔 😢
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
Dhoka Shayari 2 line
काश उसे चाहने का अरमान न होता; मैं होश में रहते हुए अंजान न होता; न प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको या फिर कोइ पत्थर दिल कोइ इंसान न होता!!
रिश्ते टूट कर चूर-चूर हो गय धीरे-धीरे वो हमसे दूर हो गय; हमारी खामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गय!!
भरोसा जितना कीमती होता है धोका उतना ही महंगा हो जाता है; इमानदारी का दाम कौन जाने यहां हर बेईमान राजा हो जाता है!!
हम आईना है आईना ही रहेगे; फिक्र वो करे जिनकी शक्ल में कुछ और दिल में कुछ है!!
दीवानगी का सितम तो देखो; कि धोखा मिलने के बाद भी चाहते हैं हम उनको!!
हर भूल तेरी माफ की हर खता को तेरी भुला दिया; गम ये है कि मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिय!!
धोखा न देना कि तुझ-पे एतबार बहुत है; ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है; तेरी सूरत न दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता; हम क्या करे कि तुझसे हमें प्यार बहुत है!!
रिश्तों को वक्त और हालात बदल देते हैं; अब तेरा जिक्र होने पर हम बाते बदल देते हैं!!
जिन्दगी मौत के पहलू में सो रही है; उस बेवफा से न पूछो मेरी मौत की वजह; वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो रही है!!
पता नहीं कैसे धोखा खा कर भी हम जिंदा है; पर तुझसे इश्क कर के हम बहुत शर्मिन्दा है!!
तेरे धोखे को भुला न सकेगे चाहे भी तो कभी मुस्कुरा न सकेगे; तुझको तो मिल गया यार अपना अपना किसी को हम बना न सकेगे!!
मेरे साथ धोखा तो उन लोगो ने किया; जिन्होने अपना होने का दावा सबसे ज्यादा किया!!
दिल तो हमारा वो आज भी बहला देते हैं; फर्क है तो सिर्फ इतना पहले हंसा देते थे अब रुला देते हैं!!
तुझसे प्यार बहुत ज्यादा था तेरी हर बातो का मुझे अंदाजा था; तुने मुझे अचानक कुछ एसा दर्द दे दिया; धोखा का तोहफा मेरे दिल को दे दिया!!
मुझे मंजूर थे वक्त के हर सितम; मगर तुमसे बिछड़ जाना ये सजा कुछ ज़्यादा हो गई!!
प्यासी ये निगाहे तरसती रहती है तेरी याद में अक्सर बरसती रहती है; हम तेरे ख्यालो मे डूबे रहते हैं और ये जालिम दुनिया हम पर हंसती रहती है!!
मैंने दो तरह के लोगो से धोखा खाया है; एक जो मेरे अपने थे और दुसरे वो जो मेरे बहुत अपने थे!!
अब तो हम तेरे लिए अजनबी हो गय बातो के सिल सिले भी कम हो गय; खुशियो से ज्यादा हमारे पास गम हो गय; क्या पता वो बुरा है या बुरे हम हो गय!!
पहले जिन्दगी छीन ली मुझसे अब मेरी मौत का भी वो फायदा उठाती है; मेरी कब्र पे फूल चढ़ाने के बहाने वो किसी और से मिलने जाती है!!
कैसी है ये हमारी तकदीर हर तरफ दगा ही पाया है; दिल में तो प्यार ही प्यार है; लेकिन हर तरफ बेवफाओ को पाया है!!
प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा; और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे!!
कौन किसको दिल में जगह देता है सूखे पत्ते तो पेड़ भी गिरा देता है; वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से मतलब निकल जाए तो हर कोइ भुला देता है!!
मतलबी दुनिया के कई नजारे हैं; इसमे सब मतलबी है पर मतलब के लिए सभी अपने और हमारे हैं; अपने स्वार्थ के ये सभी मारे हैं; बस मतलब का प्रेम देखो ये कितने बेचारे हैं!!
आज तड़पा है मेरा दिल जो कभी धड़का था; आज फिर यादें तेरी मुझको पुरानी आई; संग जीने का जो वादा था तेरा; लेकिन आज हर बात तेरी मुझको जुबानी आई!!
हर रोज एक ख्वाब टूट जाने दे हर रोज यूंही खूद को रूठ जाने दे; मेरी किस्मत में ही बेवफाई है दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे!!
क्या गलती थी इस दीवाने की बस चाहत थी तुम्हें अपना बनाने की; एक मौका तो दिया होता वजह नहीं मिलती हमें छोड़ के जाने की!!
हर हीरा चमकदार नहीं होता हर समन्दर गहरा नहीं होता; दोस्तों जरा सम्भल कर प्यार करना; हर खूबसूरती चेहरा वफादार नहीं होता!!
झूठी दुनिया के झूठी फसाने हैं; लोग भी झूठे और झूठे जमाने हैं; धोखे मिलते हैं हर कदम पर यहां; हर-तडफ भीड है लेकिन अफसोस सब बेगाने हैं!!
सुबह ही रात हो गई जाने क्या बात हो गई; क्यों रूठ गए अचानक मुझसे क्या फिर किसी से मुलाकात हो गई!!
तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हें प्यार मिले; मुझसे भी ज्यादा दीवाना तुम्हें कोइ यार मिले!!
जीते जी मौत से रूबरू होना है; तो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लो!!
जिस्मानी चाहतो के इस दौर में तुझसे एसी मोहब्बत करनी है; कि तुझे छूने से पहले तेरी मांग भरनी है!!
हम क्या शिकायते करे किसी से यहां तो हर कोइ बेवफा है; इश्क करो भले जी जान से धोखा यहां सबको मिलता है!!
मेरा दिल जानता है दोनों मंजर मैंने देखे हैं; तेरे आने पे क्या गुजरी तेरे जाने पर क्या गुजरी!!
तेरे बिन टूट कर बिखर जायेंगे; तुम मिल जाओ तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे; तुम ना मिली तो जीते जी मर जायेंगे; तुम्हे जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे!!
मोहब्बत सीखा कर जुड हो गय; ना सोंचा ना समझा खफा हो गय; दुनिया में किसको हम अपना कहें अगर तुम बेवफा हो गय!!
अपनी पीठ से निकले खंजारो को जब गिना मैंने; ठीक उतने ही निकले जितना तुझे गले लगाया था!!
अपना कह के अपनो को बदलने की बात करते हैं; बच के रहना दोस्तों यहां धोखेबाज साथ चलने की बात करते हैं!!
चांद उतरा था हमारे आंगन में ये सितारो को गवांरा न हुआ; हम भी सितारो से क्या गिला करे जब चांद ही हमारा न हुआ!!