[NEW]Rishte Dhoka Shayari In Hindi || रिश्ते धोखा शायरी हिंदी में
Rishte Dhoka Shayari
Rishte naate me dhoka milna bahut hi dardnak hota hai . Ussi rishte me mile hue dhoka
ko sabhi k saamne dikhane k liye aap sabhi k liye kuch shayari laye hai . Aasha karte hai aapko
pasand aaye.
इश्क़ में किनारा पाना आसान नहीं, हर लहर यहाँ धोके की उठती हैं।
ना जाने क्या लिखा है तक़दीर में, जिसे भी चाहा उसी ने धोखा दे दिया।
धोखा देना तेरी फितरत है, धोखा खाना मेरी आदत है।
ये इश्क भी क्या चीज़ है, एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं, और एक हम है जो मौका दिए जाते हैं।
पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया, नैनों का धोखा दिल ने चुकाया।
प्यार में धोखा शायरी इन हिंदी जमाये बैठा था निगाह कांटो पर, क्या पता था जख़्म फूल दे जाएगा।
अरे साहब, हम तो इस बात का शुक्र मनाते है, धोका देने वालों मे नहीं, धोका खाने वालों मे आते है।
एक बात हमेशा याद रखना, किसके साथ गलत करके अपनी बारी का इंतज़ार ज़रूर करना।
ना है कोई शिक़ायत उससे, ना अब उस पर भरोसा है, ये सिखाया है उसने, कि प्यार एक धोखा है।
आज नींद ने न आने का वादा लिया हैं मुझ से, तेरी तरह वो भी धोखेबाज निकली।
मैंने भी धोका दिया तुझे जाने के बाद तेरे बना लिया तन्हाई को हमसफ़र अपना।
दिलों जान से चाहा था उसे, लेकिन उसने मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया।
जब जब तेरी याद पास आती है मेरे, मैं तेरे दिए धोखे और बेवफ़ाई को याद कर लेता हूँ।
बोली थी कि कुछ नही दे पायेगी मुझे, फिर भी जाते वक़्त धोखा दे गई।
प्यार एक धोखा है, बेटा मान जा अभी भी मौक़ा है।
बादाम से बेहतर तो धोखा होता है, जितना खाओंगे उतनी ही अकल आयेंगी।
जज़्बात काबू करना सीखो, या फिर धोखा खाने की आदत डाल लो।
वो दर्द भरी राते, जब भी याद आती हैं, तेरे दिए धोखे को याद दिला जाती हैं।
खुदा ने उनके गुनाहों का हिसाब किया है, सुना है मोहब्बत में धोखा उन्हें कमाल मिला है।
तुम्हारे धोखे को भी इक वक़्त हो चला है, चलो अब हम भी इश्क़ से उबर आते है।
धोखे से अपना रिश्ता छिपाती है, प्यार हुआ नही ऐसा कहे देती है।
वो नज़रों का धोखा ही था, तु मर कर ज़िंदा हो गई, और मैं जिते जी ही मर गया।
जहर भी ना मार सके जिसको, प्यार तेरा उसे मार गया। दिल का बादशाह भी, तेरे धोखों के आगे हार गया।
एक बात कहूं ए मोहब्बत, बुरा तो नहीं मानोगे, बड़े मोज मै थे जब तुझसे अनजान थे।
इश्क सच्चा मिले ना मिले, दर्द सच्चा मिलता है, इश्क न करना बस धोखा मिलता है।
धोखा वक़्त ने भी खाया होगा, इतना बुरा कोई यूँ ही नहीं होता।
हम जिनके इंतज़ार में किसी और के ना हुए वही जाकर गैरों से गले मिले।
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया, मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
हमने नहीं सोचा था कि ऐसे ही ख़तम हो जाएगा, जिसे भी चाहूंगा दिल-ए-जान से ज्यादा वहीं दगा दे जाएगा।
मेरी दुनिया का हर शख्स धोखेबाज़ निकला, घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।
तुम्हारे पास नहीं तो फिर किस के पास है? वो टुटा हुआ दिल आखिर गया कहाँ 💔 💔
ये डूबने वाले का ही होता हे कोई फन आँखों में किसी के भी समंदर नहीं होता
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो चाहा है उसे चाहत से बड़ कर मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो 💔 😢
तुम मुझे मौका तो दो ऐतबार बनाने का थक जाओगे मेरी वफाओं के साथ चलते चलते
तमाम नींदें गिरवी हैं हमारी उसके पास जिससे ज़रा सी मुहब्बत की थी हमनें
बस इतना ही कहा था कि बरसो के प्यासे हैं हम उसने अपने होठों पे होंठ रख के हमे खामोश कर दिया
उनके आने के इंतज़ार में हमनें सारे रास्ते दिएँ से जलाकर रोशन कर दिए उन्होंने सोचा कि मिलने का वादा तो रात का था वो सुबह समझ कर वापस चल दिए। 💔 💔
बेवाफायों की इस दुनियां में संभलकर चलना मेरे दोस्तों यहाँ बर्बाद करने के लिए मुहब्बत का भी सहारा लेते हैं लोग 💔 😢
मेरे इश्क ने सीख ली है अब वक़्त की तकसीम... वो मुझे बहुत कम याद आता है सिर्फ इतना - दिल की हर एक धड़कन के साथ
बड़ी मुददत के बाद मिलने वाली थी कैद से आज़ादी पर किस्मत तो देखो जब आज़ादी मिलने वाली थी तब तक पिंजरे से प्यार हो चुका था 💔 💔
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही वो मुझे चाहे या मिल जाये जरूरी तो नही ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही 💔 😢
खफा न होना हमसे अगर तेरा नाम जुबां पर आ जाये इंकार हुआ तो सह लेंगे और अगर दुनिया हंसी तो कह देंगे कि मोहब्बत कोई चीज़ नहीं जो खैरात में मिल जाये चमचमाता कोई जुगनू नहीं जो हर रात में मिल जाये 😭😭
हमसे बदल गये वो निगाहें तो क्या हुआ जिंदा हैं कितने लोग मोहब्बत किये बगैर 💔 😢
ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा और मेरी जान पैदल होगी
कोई छुपाता है कोई बताता है कोई रुलाता😭 है तो कोई हंसाता :( है प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है फर्क तो इतना है कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है 😭😭
हम रूठे तो किसके भरोसे कौन आएगा हमें मनाने के लिए हो सकता है तरस आ भी जाए आपको पर दिल कहाँ से लाये आप से रूठ जाने के लिए 💔 😢
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा ये मोहब्बत है ज़रा सोचकर करना एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है महबूब आये या न आये पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है:(:(
दो दिलो की मोहब्बत से जलते हैं लोग तरह-तरह की बातें तो करते हैं लोग जब चाँद और सूरज का होता है खुलकर मिलन तो उसे भी सूर्य ग्रहण तक कहते हैं लोग 💔 😢
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह कि होश भी आने की इजाज़त मांगे
Damdar shayari
Rishte dhoka shayari
True love shayari
Jimmedari shayari
New aashu shayari
Alone sad shayari
Garibi shayari
Gulzar Shayari
Ishq shayari
Mehnat shayari
Dhoka shayari
Propose shayari
Akelapan Shayari
Gam bhari shayari
Padhai Shayari
Emotional shayari on life
Gussa shayari
Dard Nafrat shayari
Cricket shayari
Rishta Dhoka Shayari
Hindi BF Shayari
Dardbhari shayari
Shayari for teachers
Hindi suvichar shayari
English suvichar shayari
Quotes by Elon Musk
Quotes by Dr Apj abdul kalam
Quotes by Elon Musk in hindiIndependence Day Shayari