Shayari

Shayari for Teachers 2023 || Teachers Day best Shayari 2023

Shayari For Teachers In Hindi

माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
अपना ज्ञान का भण्डार हमारे साथ शेयर करने के लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे.
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना, आप ही को हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं चुका न 
पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ!! 
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, 
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…||
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना
आपका सबसे अच्छा शिक्षक आपकी आखिरी गलती है .
शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं जो जीवन भर रहता है .
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं, हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
केवल शिक्षित नहीं बल्कि सुशिक्षित बनिए
शिक्षक बच्चों को जागरूक बनायें
माँ-बाप की मूरत है गुरू … इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू…
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान...
गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दिया दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया
आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हमे शिक्षित करने के लिए अपने
जो कड़ी मेहनत और
प्रयत्न किये है हम उसके सदा
आभारी रहेंगे।
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाती!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति
सदा देता है ज्ञान का मोती
रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे..
एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा
कल्पना को साकार और अघ्यन के
लिए प्रेम जगा सकता है।
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है!
हैप्पी टीचर्स डे..
गणित के सवालों को अपने सुलझाया
भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया
विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया
शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया।
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता
ज्ञान का दीपक गुरु जलाते है
अंघियारा अज्ञान मिटाते है,
विघ्या रूपी घन देकर गुरु प्रगति
मार्ग पर हमें बढ़ाते है।
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की
जोत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा
पाई है,
गलत राह पर भटकते थे जब हम
तो अपने ही हमे राह दिखाई है।
भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के
लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।
गुरु ईश्वर से बढ़कर है,
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश
को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
सही क्या है गलत क्या है ये सबक
पढ़ाते है आप,
सच क्या है झूठ क्या है ये समझाते
है आप,
जब सूझता ता नहीं कुछ तो रहो को
सरल बनाते है आप।
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
गुरू यह दुनिया,दुनिया न होती, गर खुदा का नूर न होता
यह दुनिया कितनी बेजान होती, गर संगीत का सुर न होता
खुदा खुदा न होता, संगीत संगीत न होता,
गर इस दुनिया में गुरूओं का गुर न होता !
सत्य का पाठ जो पढ़ाये
वही सच्चा गुरु कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान
बनाये वही सच्चा गुरु कहलाये।
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं |
एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है।
More topics
Damdar shayari
Rishte dhoka shayari
True love shayari
Jimmedari shayari
New aashu shayari
Alone sad shayari
Garibi shayari
Gulzar Shayari
Ishq shayari
Mehnat shayari
Propose shayari
Akelapan Shayari
Gam bhari shayari
Padhai Shayari
Gussa shayari
Dard Nafrat shayari
Cricket shayari
Dardbhari shayari
Shayari for teachers
Hindi suvichar shayari
English suvichar shayari
Quotes by Elon Musk
Quotes by Dr Apj abdul kalam
Quotes by Elon Musk in hindi
Statusera

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *