Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी | Narazgi Shayari
Sad Shayari In Hindi
Sad Shayari Images | sad shayari in hindi for girlfriend | Sad Love Shayari | Hindi Sad Shayari on Life | Sad Shayari on Love | narazgi shayari |
हेलो दोस्तो आज ईश वाले पोस्ट पर हमलोग sad shayari in hindi देखेंगे।
दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो हमेशा खुश हो कभी ना कभी वो भी उदास होता ही होगा,किशी व्यक्ति का उदय होने के बहुत सारे करन हो सकता है जैसे जीवन में तनाव, पारिवारिक समस्या, प्यार मुझे धोखा और भी बहुत कुछ ….
तोह आज sad shayari in hindi के ईश पोस्ट मुझे हमलोग बेहतर शायरी पढेंगे sad shayari image के साथ।
उसकी बातों को बार बार याद करके रोये, उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये, उसकी खुशी के लिये उसको छोड दिया फिर, उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये.
कल जितनी हसरत थी तुझे पाने की आज उतनी हसरत है तुझे भूल जाने की।
करता हूँ कोशिश जब भी कुछ लिखने के, नाम हर बार तेरा ही क्यों याद आ जाता है..
हाथ में कलम है, और दिल में कुछ यादें, ये गम बांटने का नया तरीका है साहब, तुम्हे क्या पता...
तुम हो दूर मुझसे, मुझे कोई गम नहीं, मेरे ख्वावो में तो हर पल तुम रहते ही हो....
सिखा के हमको मुस्कराना, फिर फूल वो क्यों मुरझा गये
Narazgi Shayari
कौन कहता है दर्द बाँटने से कम होता है, एक कोशिश हमने भी की थी, पर लोग शायरी समझ कर भूल गए
जो पहली🤗नजर में ही दिल💖 चुरा कर ले गए थे, आज वे 😭किसी और का दिल💘 चुरा रहे है ।
दिल 💝दीया जिनको🚶 संभालने के लिए, 💔 बेच दिया😢 उन्होंने नए 💔ठिकाने के लिए"|😢
किसी को😢 अपनी जान💘 से ज्यादा चाहने का इनाम💔 दर्द और😢 आंसुओं के💥 अलावा कुछ नहीं 🚫मिलता |
जो 🙋हमारे दिल💓 का मोल💲 लगा रहे हैं , वे शायद 😵भूल गए , हमने😃 ही उनको 👌अनमोल बनाया था !
जो कभी💖 दिल में बसता 🙋था ,अब वह नजरों 👀से उतर गया है ! वह🙌 हमें हद में रहने को कह 💥रहा है, जबकि वह खुद 🚫हद से गुजर👏 गया है !!
Narazgi Shayari
बड़े शौक से बनाया तुमने \मेरे दिल में अपना घर जब रहने की बारी आई तो तुमने ठिकाना बदल दिया।
सब्र रख मेरे दोस्त _सब कुछ सही होगा तू चाहता है _सब कुछ वही होगा समय खराब हो सकता है मगर किसमत नहीं
क्या पानी पे लिखी थी मेरी तक़दीर मेरे मालिक हर खोवाब बाह जाता है। मेरे रंग भरने से पहले ही।
क्यों दुनिया वाले प्यार को इस्वर का दर्जा देते है मैंने तो आज तक नहीं सुना की इस्वर ने बेवफाई की हो।
मेरे गम को कोई नहीं समझ सका क्यों की मुझे आदत थी मुस्कुराने की।
अब शिकायते तुमसे नहीं खुदा से है। माना की सारे झूट तेरे थे लेकिन उनपर यकीन तो मेरा था।
Narazgi Shayari
प्यार तो तक़दीर में लिखा होता है। किसी के लिए तड़पने से कोई अपना नहीं होता।
ये तक़दीर भी अजीब चीज है दोस्तों इनके दायरे में बस कमाल होता है। मेरे मरने पर किसी ज़्यादा फर्क नहीं होगा बस तन्हाई रोयेगी की मेरा हमसफ़र चला गया।
कुछ हार गयी तक़दीर कुछ टूट गए सपने कुछ गैरो ने बर्बाद किया कुछ छोड़ गए अपने।
भला जखम खोलकर मैं दिखाऊं क्यों उदास हूँ तो हूँ तुम्हे बताऊ क्यों।
दूर होने का इरादा तुम्हारा था और इल्जाम हमपर लगाती हो। कपडो की तरह आशिक बदलना आदत है तुम्हारी और गुनेहगार हमें बताती हो ।।
कल जितनी हसरत थी तुझे पाने की आज उतनी हसरत है तुझे भूल जाने की।
मुलाकात तो रोज होती है मगर मन नहीं भरता । एक सख्स है जो मेरे आंसुओ पर भी भरोसा नहीं करता ।।
कुछ तो हुआ है , मेरे ख्यालों में कोई आने लगा है । पहले बहुत भीड़ हुआ करती थी यहां... अब हर सख्स एक एक करके जाने लगा है ।।
रुह बिछड़ जाती है जिसम से , मगर ये लोग परखना नही छोड़ते दिल को निकाल फैकते हैं सीने से और कहते हैं यकीं करो गालिब हम तुमहारा दिल नहीं तोड़ते।
वो लवज़ कुझ ईश्क के, दूर कहीं दरिया में बह गऐ, वो रुकस्त क्या हुुऐ ज़िन्दगी से हमारे, हम तो अकेले ही रह गऐ😔
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली, ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली, तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा, एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली! 💔
तूं रूठती तो तुझे मना भी लेते ॥ तुझे गले लगा भी लेते अगर तूं कह देती हमसे के तुझे ईश्क हूआ है हमसे, तो तुम्हें अपना बना भी लेते ॥
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं वो आये न आये हम इंतज़ार करते है झूठा ही सही मेरे यार का वादा है, हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।
गुमनाम आशिक हूं किसी की अनजान गलियों का और बदनाम शायर हूं इश्क की गुमनाम गलियों का
ईतना बड़ा ईलजाम भी मत लगा हमारे ई१क पर गैरों संग बातें तो करते हैं हम मगर जुबां पे ज़िकर अकसर तुम्हारा ही रहता है
किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता, हर दिन जाग जाता हूँ ज़िन्दा क्यूं नहीं होता, मेरी इक ज़िन्दगी में कितने हिस्सेदार हैं लेकिन, किसी की ज़िंदगी में मेरा हिस्सा क्यूं नहीं होता! 😔
अकेला हूं मैं बस मुझको अकेला ही रहने दो दो कदम साथ चलकर लोग अक्सर तड़पता छोड़ देते हैं 💔💔💔
यूं ना कहो कि ये सिर्फ किस्मत🙏 की बात है मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है😞
अक्सर वो हमारे ख्वाबों में आ जाते हैं बड़ी तकलीफ होती है जब वह ख्वाब ही अधूरे रह जाते हैं
वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने, अब से जल्दी सोया करेंगे ,मोहब्बत छोड दी मैँने….
ये कैसा सलीका है दिल लगाने का ये कैसा ईश्क है ईस जमाने का जला कर रूह को अपनी जिस्म ढूंढ़ते फिरते हैं लोग
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता, रोता है दिल जब वो पास नहीं होता, बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में, और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता। 💔
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो, कई अपने मेरे बदल गये अब तो, करते थे बात आँधियों में साथ देने की.. हवा चली और सब मुकर गये अब तो। 😔
कभी कभी यूँ ही कुछ बातें हो जाती हैं।, नैनों से बिना चाहे भी बरसातें हो जाती हैं, ज़रूरी नहीं जो मिले वो हमक़दम बने, अन्जाने सफ़र.. यूँ भी मुलाक़ातें हो जाती हैं। 💔
मिलना इत्तिफाक था बिछड़ना नसीब था, वो उतना ही दूर चला गया जितना वो करीब था, हम उसको देखने के लिए तरसते रहे, जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था! 💔
जिंदगी के किसी मोड़ पर अगर वो लौट भी आये तो क्या है, वो लम्हात, वो जज्बात, वो अंदाज, तो ना अब लौटेंगे कभी… क्योंकि हर किसी के नसीब में कहाँ लिखी हैं चाहतें, कुछ लोग दुनिया में आते हैं सिर्फ बदनाम करने के लिए….
टूटा हो दिल तो दुःख होता है, करके मोहह्बत ये दिल रोता है, दर्द का एहसास तो तब होता है आपको.. जब किसी से मोहह्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है! 😢
दुनिया को हकीक़त मेरी पता कुछ भी नहीं, इलज़ाम हज़ारों है और खता कुछ भी नही, दिल में क्या है ये पढ़ न सकोगे, सारे पन्ने बिखरे हुए है, और लिखा कुछ भी नही.!
मेरी मोहब्बत की न सही मेरे सलीके की तो दाद दे तेरा ज़िक्र रोज़ करते हैं तेरा नाम लिए बगैर...!!!
इंतजार उसका जिसके आने की कोई आस हो, खुश्बू भी उस फूल की जो मेरे पास हो, मंज़िल ना मिल सकी हमे तो कोई बात नही, गम भी उसी शख्स का होता है जिसे प्यार का एहसास हो।
ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु, कर सके जो दर्द कम, वोह नशा ढूंढता हु, वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार हु मैं, जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु!
फिर आज हम है शायराना मिज़ाज़ में, शायद तू आज फिर हमें याद करता है फिर चल रहा कुछ तेरे सीने में की बेवजह आज कल हमारा दिल धड़कता है।
पहले जब तुम याद आते थे तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी अब जब तुम याद आते हो तो आंसू आ जाते है
तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा अलग?
अगर अच्छा लगा तो हमें कमेंट करें जरूर बताएं और ईश पोस्ट को अपने सारे दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही मजेदार कंटेंट को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को अपने होमपेज पर बुकमार्क करें।
धन्यवाद
Sad Shayari Images | sad shayari in hindi for girlfriend | Sad Love Shayari | Hindi Sad Shayari on Life | Sad Shayari on Love | narazgi shayari |
Narazgi Shayari