Sad Shayari

Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी | Narazgi Shayari

Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari Images | sad shayari in hindi for girlfriend | Sad Love Shayari | Hindi Sad Shayari on Life | Sad Shayari on Love | narazgi shayari |

हेलो दोस्तो आज ईश वाले पोस्ट पर हमलोग sad shayari in hindi देखेंगे।

दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो हमेशा खुश हो कभी ना कभी वो भी उदास होता ही होगा,किशी व्यक्ति का उदय होने के बहुत सारे करन हो सकता है जैसे जीवन में तनाव, पारिवारिक समस्या, प्यार मुझे धोखा और भी बहुत कुछ ….
तोह आज sad shayari in hindi के ईश पोस्ट मुझे हमलोग बेहतर शायरी पढेंगे sad shayari image के साथ।

उसकी बातों को बार बार याद करके रोये, उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये, उसकी खुशी के लिये उसको छोड दिया फिर, उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये.

sad shayari

कल जितनी हसरत थी तुझे पाने की आज उतनी 
हसरत है तुझे भूल जाने की।
करता हूँ कोशिश जब भी कुछ लिखने के,
नाम हर बार तेरा ही क्यों याद आ जाता है..

sad shayari in hindi

हाथ में कलम है, और दिल में कुछ यादें,
ये गम बांटने का नया तरीका है साहब, तुम्हे क्या पता...
तुम हो दूर मुझसे, मुझे कोई गम नहीं,
मेरे ख्वावो में तो हर पल तुम रहते ही हो....

sad quotes in hindi

सिखा के हमको मुस्कराना,
फिर फूल वो क्यों मुरझा गये

Narazgi Shayari

कौन कहता है दर्द बाँटने से कम होता है,
एक कोशिश हमने भी की थी,
पर लोग शायरी समझ कर भूल गए

sad shayari image

जो पहली🤗नजर में ही दिल💖 चुरा कर ले गए थे,
आज वे 😭किसी और का दिल💘 चुरा रहे है ।
दिल 💝दीया जिनको🚶 संभालने के लिए,
💔 बेच दिया😢 उन्होंने नए 💔ठिकाने के लिए"|😢

sad shayari image download

किसी को😢 अपनी जान💘 से ज्यादा चाहने का इनाम💔 दर्द और😢 आंसुओं के💥 अलावा कुछ नहीं 🚫मिलता |
जो 🙋हमारे दिल💓 का मोल💲 लगा रहे हैं , वे शायद 😵भूल गए , हमने😃 ही उनको 👌अनमोल बनाया था !

sad shayari images

जो कभी💖 दिल में बसता 🙋था ,अब वह नजरों 👀से उतर गया है ! वह🙌 हमें हद में रहने को कह 💥रहा है, जबकि वह खुद 🚫हद से गुजर👏 गया है !!

Narazgi Shayari

बड़े शौक से बनाया तुमने \मेरे दिल में अपना घर 
जब रहने की बारी आई तो 
तुमने ठिकाना बदल दिया। 

sad shayari images download

सब्र रख मेरे दोस्त _सब कुछ सही होगा
तू चाहता है _सब कुछ वही होगा
समय खराब हो सकता है 
मगर किसमत नहीं
क्या पानी पे लिखी थी मेरी 
तक़दीर मेरे मालिक हर खोवाब बाह जाता है। 
मेरे रंग भरने से पहले ही। 

sad shayari for girlfriend

क्यों दुनिया वाले प्यार को इस्वर का दर्जा देते है मैंने तो 
आज तक नहीं सुना की इस्वर ने बेवफाई की हो। 
मेरे गम को कोई नहीं समझ सका क्यों की मुझे आदत थी 
मुस्कुराने की। 

sad shayari for girlfriend in hindi

अब शिकायते तुमसे नहीं खुदा से है। 
माना की सारे झूट तेरे थे लेकिन उनपर यकीन तो मेरा  था। 

Narazgi Shayari

प्यार तो तक़दीर में लिखा होता है। किसी के लिए 
तड़पने से कोई अपना नहीं होता। 

narazgi shayari

ये तक़दीर भी अजीब चीज है दोस्तों इनके दायरे में 
बस कमाल होता है। 
मेरे मरने पर किसी  ज़्यादा फर्क नहीं होगा बस 
तन्हाई रोयेगी की मेरा हमसफ़र चला गया। 
कुछ हार गयी तक़दीर कुछ टूट गए सपने कुछ 
गैरो ने बर्बाद 
किया कुछ छोड़ गए अपने। 

narazgi shayari in hindi

भला जखम खोलकर मैं दिखाऊं क्यों 
उदास हूँ तो हूँ तुम्हे बताऊ क्यों। 
दूर होने का इरादा तुम्हारा था और इल्जाम हमपर लगाती हो। 
कपडो की तरह आशिक बदलना आदत है तुम्हारी और
गुनेहगार हमें बताती हो ।।

narazgi shayari image

कल जितनी हसरत थी तुझे पाने की आज उतनी 
हसरत है तुझे भूल जाने की।
मुलाकात तो रोज होती है मगर मन नहीं भरता ।
एक सख्स है जो मेरे आंसुओ पर भी भरोसा नहीं करता ।।

narazgi shayari image download

कुछ तो हुआ है , मेरे ख्यालों में कोई आने लगा है ।
पहले बहुत भीड़ हुआ करती थी यहां...
अब हर सख्स एक एक करके जाने लगा है ।।
रुह बिछड़ जाती है जिसम से ,
मगर ये लोग परखना नही छोड़ते 
दिल को निकाल फैकते हैं सीने से और कहते हैं
यकीं करो गालिब हम तुमहारा दिल नहीं तोड़ते।

sad shayari

वो लवज़ कुझ ईश्क के, दूर कहीं दरिया में बह गऐ, 
वो रुकस्त क्या हुुऐ ज़िन्दगी से हमारे, हम तो अकेले ही रह गऐ😔
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली! 💔

sad shayari in hindi

तूं रूठती तो तुझे मना भी लेते ॥
तुझे गले लगा भी लेते अगर
तूं कह देती हमसे के तुझे ईश्क हूआ है हमसे,
तो तुम्हें अपना बना भी लेते ॥
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं
वो आये न आये हम इंतज़ार करते है
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है,
हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।

sad shayari image

गुमनाम आशिक हूं किसी की अनजान गलियों का
और बदनाम शायर हूं इश्क की गुमनाम गलियों का
ईतना बड़ा ईलजाम भी मत लगा हमारे ई१क पर 
गैरों संग बातें तो करते हैं हम मगर
जुबां पे ज़िकर अकसर तुम्हारा ही रहता है 

sad shayari images

किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता,
हर दिन जाग जाता हूँ ज़िन्दा क्यूं नहीं होता,
मेरी इक ज़िन्दगी में कितने हिस्सेदार हैं लेकिन,
किसी की ज़िंदगी में मेरा हिस्सा क्यूं नहीं होता! 😔
अकेला हूं मैं बस मुझको अकेला ही रहने दो
दो कदम साथ चलकर लोग अक्सर तड़पता छोड़ देते हैं 💔💔💔

sad shayari images hd

यूं ना कहो कि ये सिर्फ किस्मत🙏 की बात है
मेरी तन्हाई में कुछ तुम्हारा भी हाथ है😞
अक्सर वो हमारे ख्वाबों में आ जाते हैं
बड़ी तकलीफ होती है जब वह ख्वाब ही अधूरे रह जाते हैं

sad image shayari

वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने,
अब से जल्दी सोया करेंगे ,मोहब्बत छोड दी मैँने….
ये कैसा सलीका है दिल लगाने का
ये कैसा ईश्क है ईस जमाने का 
जला कर रूह को अपनी 
जिस्म ढूंढ़ते फिरते हैं लोग

very sad shayari

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता। 💔
मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो,
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की..
हवा चली और सब मुकर गये अब तो। 😔

sad status image

कभी कभी यूँ ही कुछ बातें हो जाती हैं।,
नैनों से बिना चाहे भी बरसातें हो जाती हैं,
ज़रूरी नहीं जो मिले वो हमक़दम बने,
अन्जाने सफ़र.. यूँ भी मुलाक़ातें हो जाती हैं। 💔
मिलना इत्तिफाक था बिछड़ना नसीब था,
वो उतना ही दूर चला गया जितना वो करीब था,
हम उसको देखने के लिए तरसते रहे,
जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था! 💔

sad status image in hindi

जिंदगी के किसी मोड़ पर अगर वो लौट भी आये तो क्या है,
वो लम्हात, वो जज्बात, वो अंदाज, तो ना अब लौटेंगे कभी…
क्योंकि हर किसी के नसीब में कहाँ लिखी हैं चाहतें,
कुछ लोग दुनिया में आते हैं सिर्फ बदनाम करने के लिए….

Dp Download

टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहह्बत ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है आपको..
जब किसी से मोहह्बत हो और
उसके दिल में कोई और होता है! 😢

sad shayari

दुनिया को हकीक़त मेरी पता कुछ भी नहीं,
इलज़ाम हज़ारों है और खता कुछ भी नही,
दिल में क्या है ये पढ़ न सकोगे,
सारे पन्ने बिखरे हुए है, और लिखा कुछ भी नही.!
मेरी मोहब्बत की न सही 
मेरे सलीके की तो दाद दे 
तेरा ज़िक्र रोज़ करते हैं 
तेरा नाम लिए बगैर...!!!

sad shayari in hindi

इंतजार उसका जिसके आने की कोई आस हो,
खुश्बू भी उस फूल की जो मेरे पास हो,
मंज़िल ना मिल सकी हमे तो कोई बात नही,
गम भी उसी शख्स का होता है जिसे प्यार का एहसास हो।
ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु,
कर सके जो दर्द कम, वोह नशा ढूंढता हु,
वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार हु मैं,
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु!

narazgi shayari

फिर आज हम है शायराना मिज़ाज़ में,
शायद तू आज फिर हमें याद करता है 
फिर चल रहा कुछ तेरे सीने में 
की बेवजह आज कल हमारा दिल धड़कता है। 
पहले जब तुम याद आते थे
तो होंठों पर मुस्कान आ जाती थी
अब जब तुम याद आते हो तो
आंसू आ जाते है

तो आपको हमारा ये पोस्ट कैसा अलग?
अगर अच्छा लगा तो हमें कमेंट करें जरूर बताएं और ईश पोस्ट को अपने सारे दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे ही मजेदार कंटेंट को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को अपने होमपेज पर बुकमार्क करें।
धन्यवाद
Sad Shayari Images | sad shayari in hindi for girlfriend | Sad Love Shayari | Hindi Sad Shayari on Life | Sad Shayari on Love | narazgi shayari |
Narazgi Shayari

More topics
Damdar shayari
Rishte dhoka shayari
True love shayari
Jimmedari shayari
New aashu shayari
Alone sad shayari
Garibi shayari
Gulzar Shayari
Ishq shayari
Mehnat shayari
Dhoka shayari
Propose shayari
Akelapan Shayari
Gam bhari shayari
Padhai Shayari
Emotional shayari on life
Gussa shayari
Dard Nafrat shayari
Cricket shayari
Dardbhari shayari
Shayari for teachers
Hindi suvichar shayari
English suvichar shayari
Quotes by Elon Musk
Quotes by Dr Apj abdul kalam
Quotes by Elon Musk in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *